चीन के क्वांगझू शहर में आज मैगी तूफान आने के साथ ही शहर में 118 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इससे पहले यह तूफान ताइवान में तबाही मचा चुका है। चीन में इस साल आने वाला मैगी 17वां तूफान है। इस वजह से फुजिआन प्रांत के तटीय इलाकों में बारिश हुई है।प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण दफ्तर ने बताया कि फुजिआन की चार कांउटिज और एक शहर में 300 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जबकि 15 काउंटीज, जिलों और शहरों में 200 मिमी से 300 मिमी के बीच बारिश हुई है।
#TyphoonMegi makes landfall in Quanzhou,east China's Fujian Province, bringing strong winds and downpours #XinhuaTV pic.twitter.com/RCEpymjvAk
— China Xinhua News (@XHNews) September 28, 2016
स्थानीय नदियों ने खतरे के निशान को पार कर दिया। चीन मैगी के लिए पहले ही नारंगी अलर्ट जारी कर चुका है। प्रांतीय राजधानी फुझोउ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है।
शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र ने बताया कि प्रांत में आज तेज हवाओं के साथ और बारिश हो सकती है। सरकारी शिन्हुआ एजेंसी ने कहा कि ताइवान में इसने चार लोगों की जान ले ली और 268 लोग जख्मी हुए हैं ।
https://twitter.com/MyVoteTodayNews/status/780916133004050432