चीन के जियांग्सू प्रांत में भयंकर तूफान की वजह से गुरुवार को कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, दर्जनों अन्य घायल हो गए और प्रतिकूल मौसम ने भयंकर तबाही मचाई है।
यानचेंग शहर के प्रशासन के अनुसार शहर में वर्षा, ओलावृष्टि से तूफान से काफी नुकसान हुआ है, कई मकान नष्ट हो गए हैं। शहर प्रशासन ने एक बयान में कहा कि शहर के फुनिंग और शेयांग काउंटी से प्रतिकूल मौसम की खबर है। फुनिंग में 125 किलोमीटर की गति से जबकि शेयांग में 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली।
कई मकान ध्वस्त हो गए, 51 लोगों की जान चली गई एवं कई अन्य घायल हो गए। शहर प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हैं।
बुधवार को नागरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया था कि चीन के प्रांतीय स्तरीय क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों में भारी वर्षा से 42 लोगों की जान चली गई जबकि 25 अन्य लापता हैं।