वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन की अमेरिका यात्रा से पहले यहां रहने वाले सैकड़ों भारतवंशी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय और वाइट हाउस के बाहर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। ‘अमेरिका वेलकम्स मोदी’ नाम से न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने 27 सितंबर को रैलियों की योजना है जब मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित करेंगे।
आयोजकों ने प्रतिभागियों को बांटने के लिए ‘अमेरिका वेलकम्स मोदी’ लिखी टी-शर्ट बनवाई हैं और बड़े बैनर व पोस्टर भी तैयार किये जा रहे हैं। वाशिंगटन में भी अनेक भारतीय अमेरिकी 30 सितंबर को वाइट हाउस के सामने स्वागत रैलियों की तैयारी कर रहे हैं। उस दिन मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके ओवल दफ्तर में मुलाकात करेंगे।
न्यूयार्क के समारोह का आयोजन इंडियन अमेरिकन इंटलेक्चुअल फोरम कर रहा है। इस आयोजन में कई अन्य संगठन भी शामिल हैं। जबकि वाइट हाउस की रैली की योजना यूएस इंडिया डेमोक्रेसी फोरम ने बनाई है। इंडियन अमेरिकन इंटलेक्चुअल फोरम के नारायण कटारिया ने कहा-‘अमेरिका में मोदी के लिए अभूतपूर्व समर्थन है। शिकागो और ह्यूस्टन तक से भारतीय अमेरिकी संयुक्त राष्ट्र के सामने प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए न्यूयार्क पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई सहभागी मोदी का मुखौटा लगा कर शामिल होंगे। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के बाहर मोदी के दो आदमकद कट-आउट लगाये जाएंगे जिनके साथ लोग अपनी तस्वीरें खिंचवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी के सम्मान में आयोजित सार्वजनिक समारोह में जगह की सीमाओं की वजह से सभी को टिकट नहीं मिला है।
वाइट हाउस के आयोजन से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि 30 सितंबर को आधिकारिक ‘अमेरिका-भारत साझेदारी दिवस’ मनाया जाए। अमेरिकी सीनेट ने इसी हफ्ते 30 सितंबर को ‘अमेरिका-भारत साझेदारी दिवस’ घोषित करते हुए निर्विरोध प्रस्ताव पास किया है। दूसरी ओर कुछ समूहों ने इन स्वागत रैलियों के समांतर संयुक्त राष्ट्र व वाइट हाउस के सामने मोदी के विरोध में प्रदर्शन करने की घोषणा की है। न्यूयार्क के ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन ने दोनों जगहों पर पंजाब व गुजरात में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इससे पहले शनिवार को कश्मीर अमेरिकन काउंसिल ने घोषणा की थी कि 29 सितंबर को वाइट हाउस के सामने कैंडल लाइट मार्च निकाल कर ओबामा को उनके 2008 के उस वायदे को पूरा करने की याद दिलाई जाएगी जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर समझ विकसित करने की कोशिश की बात कही थी।
इस बीच यूएस इंडिया डेमोक्रेसी फोरम ने स्थानीय अधिकारियों को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने मोदी विरोधी रैली में करीब 1300 लोगों के शामिल होने की बात कही है। इस तरह संगठन उनकी स्वागत रैली में अड़चन डालने का प्रयास कर रहा है।
लाफायेते स्क्वायर पार्क में सीमित संख्या में ही लोग आ सकते हैं और अगर ‘सिख फॉर जस्टिस’ की 1300 लोगों की रैली की अर्जी को मंजूर कर लिया गया तो अन्य संगठनों को किसी भी रैली की इजाजत नहीं मिल सकेगी।
नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए संरा व वाइट हाउस के बाहर बड़ी रैलियों की तैयारी
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन की अमेरिका यात्रा से पहले यहां रहने वाले सैकड़ों भारतवंशी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय और वाइट हाउस के बाहर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। ‘अमेरिका वेलकम्स मोदी’ नाम से न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने 27 सितंबर को रैलियों की योजना है जब मोदी […]
Written by भाषाAakriti Arora

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-09-2014 at 11:15 IST