अमेरिका स्थित एक मीट प्रोसेसिंग कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) रविवार को नशे में धुत होकर एक अज्ञात महिला के घर में घुस गए और उसके बिस्तर पर सो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मीट प्रोसेसिंग कंपनी का नाम टायसन फूड्स है और उसके सीएफओ जॉन आर टायसन हैं। जॉन आर टायसन कंपनी के संस्थापक के परपोते भी हैं।

टायसन फूड्स के सीएफओ जॉन आर टायसन के खिलाफ सार्वजनिक नशा और आपराधिक अतिचार का आरोप भी लगाया गया है। अमेरिका के अर्कांसस प्रान्त की एक महिला ने पुलिस को एक अजीब आदमी की शिकायत की कि वो अपने कपड़े जमीन पर रखकर उसके बिस्तर पर सो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,फेयेटविले पुलिस को रविवार की सुबह एक महिला का फोन आया, जो घर लौटी थी और उसने पाया कि उसके बिस्तर पर एक अंजान व्यक्ति सोया हुआ है, जिसे वह नहीं जानती है।

जब पुलिस अधिकारी पहुंचे और 32 वर्षीय टायसन को जगाने की कोशिश की, तो वह प्रतिक्रिया देने में असमर्थ था। फिर वह वापस लेट गया और पल-पल उठकर सोने की कोशिश करने लगा। पुलिस अधिकारियों ने उसकी सांस और शरीर से शराब की गंध आई। इसके बाद ये पुष्टि हुई कि उसने शराब पी हुई है।

415 डॉलर के बांड पर रिहा होने के बाद टायसन को 1 दिसंबर को अदालत में पेश किया जायेगा। इस बीच टायसन फूड्स ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए इसे उनका निजी मामला बताया। सीएनएन ने टायसन फूड्स से इस घटना पर टिप्पणी मांगी थी। सीएनएन को भेजे एक ईमेल में टायसन फूड्स ने कहा, “हम घटना से अवगत हैं और चूंकि यह एक व्यक्तिगत मामला है, इसलिए हम कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं करना चाहते।”

हालांकि टायसन ने इस घटना पर माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें शराब के लिए परामर्श ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत आचरण के लिए शर्मिंदा हूं जो मेरे व्यक्तिगत मूल्यों, कंपनी के मूल्यों और अपेक्षाओं के साथ असंगत है, जो हम यहां टायसन फूड्स में एक-दूसरे के लिए रखते हैं। मैंने एक गंभीर गलती की है।