इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को खड़ा करने के लिए विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल हुआ था। 2013 में ब्रिटेन में खेले गए एक क्रिकेट मैच के जरिए पीटीआई को विदेशों से कमाई का बड़ा हिस्सा चंदे के तौर पर मुहैया कराया गया था। इस फंडिंग के पीछे पाकिस्तानी टाइकून आरिफ नकवी का हाथ बताया जा रहा है। नकवी दुबई का बड़ा नाम है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आरिफ नकवी दुबई के बड़े व्यवसायी हैं। उन्होंने इमरान खान की 2013 के चुनाव में सहायता करने के लिए वूटन के ऑक्सफोर्डशायर गांव में चैरिटी क्रिकेट का आयोजन किया था। पीटीआई 2013 के चुनावों के लिए प्रचार कर रही थी। 2010-12 के दौरान वूटन के ऑक्सफोर्डशायर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की गई थी।
कारोबारी के 17वीं शताब्दी में बने घर में ये आयोजन हुआ था। ध्यान रहे कि इमरान खान की पार्टी पर विदेशों से फंडिंग जुटाने का आरोप लगा है। इस मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। माना जा रहा है कि इस खुलासे से इमरान खान की मुश्किलों में और ज्यादा इजाफा होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक नकवी ने 2013 में इमरान की पार्टी के अकाउंट में लाखों डॉलर ट्रांसफर किए थे। इस रकम को नकवी के मालिकाना हक वाली केमैन आइलैंड्स स्थित वूटन क्रिकेट लिमिटेड के माध्यम से भेजा गया था। रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई को फंडिग मुहैया करवाने के लिए वूटन टी-20 कप जैसे चैरिटी क्रिकेट का भी आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट में मेहमानों को भाग लेने के लिए 2,000 पाउंड से लेकर 2,500 पाउंड के बीच भुगतान करने के लिए कहा गया था।
मैच की कमेंट्री कर रहे हेनरी ब्लोफेड का कहना था कि इमरान खान खुद मैच के दौरान मैदान पर दिखे थे। उनकी तेज इन स्विंगर्स को देखकर सभी भौचक थे। उधर इमरान ने ब्रिटिश अखबार से लिखित जवाब में कहा कि उनकी पार्टी के बहुत से नेता वहां मौजूद थे। वो वहां फंड रेजिंग इवेंट में शिरकत करने गए थे।