Telegram Messaging APP CEO Pavel Durov Arrested: टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। टीएफ1 टीवी और बीएफएम टीवी ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए इसकी सूचना दी है। जानकारी के मुताबिक ड्यूरोव अपने प्राइवेट जेट में अजरबैजान के लिए यात्रा कर रहे थे.
एक पुलिस जांच के तहत अरेस्ट वारंट के बाद पावेल ड्यूरोव गिरफ्तार किया गया है। यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी। पुलिस का मानना है कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलने दिया।
दुबई में टेलीग्राम की स्थापना रूस में जन्मे ड्यूरोव ने की थी। अपने वीके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसे उन्होंने बेच दिया है, पर विपक्षी समुदायों की आवाज को दबाने की सरकार की मांग को मानने से इनकार करने के बाद उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया था।
बता दें, रूस-यूक्रेन और पूर्व सोवियत देशों में प्रभाव रखने वाला टेलीग्राम फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और वीचैट के बाद सबसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है। इसका टारगेट अगले साल एक अरब यूजर्स तक पहुंचना है।
रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े कंटेंट का मुख्य प्लेटफॉर्म
टेलीग्राम ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं फ्रांस के गृह मंत्रालय और पुलिस की भी अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है। 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद से टेलीग्राम युद्ध के आसपास की राजनीति को लेकर दोनों पक्षों की ओर से ‘अनफ़िल्टर्ड कंटेंट’ का सबसे प्रमुख प्लेटफॉर्म बन गया है।
रूस-यूक्रेन की सरकारें करती हैं टेलीग्राम का प्रयोग
मैसेजिंग ऐप यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके अधिकारियों के लिए कम्युनिकेशन का भी सबसे प्रमुख माध्यम है। क्रेमलिन और रूसी सरकार भी इसका इस्तेमाल अपनी खबरें शेयर करने के लिए करते हैं। टेलीग्राम उन कुछ प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है जहां रूसी युद्ध से जुड़ी जानकारी हासिल की जाती है।
जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं ड्यूरोव
39 साल के ड्यूरोव, जिनकी संपत्ति फोर्ब्स द्वारा 15.5 बिलियन डॉलर आंकी गई थी, उन्होंने कहा था कि कुछ सरकारों ने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐप, जिसके अब 900 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, उनको एक “तटस्थ मंच” पर बने रहना चाहिए, न कि “भू-राजनीति में खिलाड़ी”।