China Virus Outbreak News: सर्दी के मौसम में चीन में सांस संबंधी बीमारियों, खास तौर पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की संख्या काफी बढ़ रही है। यह कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद सामने आया है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अस्पतालों में बहुत भीड़ देखी जा रही है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि चीन ने इमरजेंसी लागू कर दी है।

सोशल मीडिया पोस्ट और ऑनलाइन वीडियो में भीड़भाड़ वाले अस्पतालों को दिखाया गया है, जबकि कुछ यूजर्स दावा करते हैं कि HMPV, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और यहां तक ​​कि कोविड-19 समेत कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं। इसके साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी दबाव बढ़ गया है। बच्चों के अस्पतालों में निमोनिया और व्हाइट लंग्स के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि चीनी सरकार ने देशभर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। वहीं, चीनी सरकार या डब्ल्यूएचओ की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट को बीजिंग ने महज अफवाह करार दिया है।

इस हफ्ते जारी एनसीडीपीए के एक बयान से पता चला है कि 16 से 22 दिसंबर के दौरान सांस के मरीजों में काफी बढ़ोतरी हुई है। एनसीडीपीए के एक अधिकारी कान बियाओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हालांकि सर्दियों के मौसम के दौरान श्वसन संक्रमण बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन इस साल कुल मामलों की संख्या 2024 की तुलना में कम होने का अनुमान है।

कहां से शुरू, कितनी मौतें और… कोरोना से जुड़े इन 3 सवालों के जवाब आज भी नहीं मिल पाए

चीन में कोविड जैसे वायरस का डर: HMPV क्या है?

चीन के नए वायरस की बात करें तो यह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है। यह भी कोरोना की ही तरह इंसान के श्वसन पथ को इंफेक्ट करता है। यह न्युमोवायरिडे परिवार के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा है। इसे सबसे पहले 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था। यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से भी यह तेजी से फैल सकता है। एचएमपीवी के मामले केवल चीन में ही रिपोर्ट किए गए हैं, भारत या अन्य देशों में कोई मामला नहीं पाया गया है। चीन में वायरस की गंभीरता अभी भी साफ नहीं है, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं। चीन में कोरोना के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का प्रकोप तेज पढ़ें पूरी खबर…