California Temple: अमेरिका ने कैलिफोर्निया के स्वामीनारायण संप्रदाय के एक मंदिर पर भिंडरावाले के समर्थन और पीएम मोदी के विरोध में स्लोगन लिखे जाने की आलोचना की है। उसने इस घटना के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए स्थानीय पुलिस का स्वागत भी किया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम कैलिफोर्निया में श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर में हुई छेड़छाड़ की निंदा करते हैं। जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए नेवार्क पुलिस विभाग के प्रयासों का हम स्वागत करते हैं।’

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को गुजरात के एक यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा, ‘मैंने ये खबर देखी है। हम इसके बारे में चिंतित हैं। भारत के बाहर चरमपंथियों और अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। हमारे वाणिज्य दूतावास ने जो कुछ भी हुआ उस पर (अमेरिकी) सरकार और वहां की पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच की जा रही है।’

क्या है पूरा मामला

नेवार्क में श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवार और साइन बोर्ड पर ऑपरेशन ब्लूस्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले के समर्थन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लिखे हुए मिले।

इसको लेकर अमेरिका की संस्था हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थक नारों से ​बिगाड़ दिया गया। नेवार्क पुलिस और न्याय विभाग के नागरिक अधिकार डिवीजन को इस बारे में बता दिया गया है और मामले की पूरी जांच की जाएगी। हम जोर दे रहे हैं कि इस मामले को हेट क्राइम मानकर जांच की जाए।’

भिंडरावाले के पक्ष में नारे लिखने पर संस्था ने लिखा, ‘हिंदुओं की हत्या करने वाले खालिस्तानी आतंकवादी सरगना भिंडरावाले का उल्लेख मंदिर जाने वालों को आघात पहुंचाने और हिंसा का भय पैदा करने के लिए किया गया है, हेट क्राइम की परिभाषा को पूरा करता है।’