डोनाल्ड ट्रम्प भले ही अमेरिका को फिर महान बनाने का वादा कर रहे हों लेकिन ‘सिख कैप्टन अमेरिका’ का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार अमेरिका को फिर से घृणा आधारित बना रहे हैं। वॉशिंगटन में पैदा हुए सिख कलाकार-कार्यकर्ता विश्वजीत सिंह ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रम्प ऐसे उम्मीदवार रहे हैं जिनके शब्द मेरे जैसे उस व्यक्ति को सचेत करने वाले हैं जो 11 सितंबर, 2001 के हमले के बाद धार्मिक कट्टरता के निशाने पर रहा है।’’

सिंह कई मौकों पर ‘सिख कैप्टन अमेरिका’ के तौर पर तब्दील होते हैं। ‘सिख कैप्टन अमेरिका’ पगड़ी पहने हुआ वह सैनिक होता है जो धार्मिक कट्टरता से लड़ता है और सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं संवाद के माध्यम से सांस्कृतिक समझ का चैम्पियन होता है।

समाचार पत्र ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वार’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। सिंह ने ट्रम्प और कैप्टन अमेरिका के स्टीव रोजर्स के पात्र को पूरी तरह विपरीत बताया। उन्होंने कहा, ‘‘कैप्टन अमेरिका एक पात्र के तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प एवं उनकी उम्मीदवारी के पूरी तरह विपरीत खड़ा होगा।’’