Seema Haider Case: पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लड़कों से शादी कराए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है। जहां हिंदू व्यवसायी की तीन बेटियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराया। उसके बाद उनकी शादी मुस्लिमों युवकों से करा दी गई। यह जानकारी पाकिस्तान के एक प्रमुख अल्पसंख्यक अधिकार समूह ने दी।

पाकिस्तान दरेवर इतेहाद के प्रमुख शिवा काछी ने कहा कि यह घटना सिंध के ढरकी इलाके की है। जहां एक हिंदू व्यापारी लीला राम की बेटियां चांदनी, रोशनी और परमेश कुमारी का पहले अपहरण किया गया और फिर उन्हें जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया। उन्होंने कहा कि हिंदु लड़कियों का धर्मांतरण एक पीर जावेद अहमद कादरी ने करवाया था। उसके बाद तीनों लड़कियों की शादी मुस्लिम युवकों से कराई गई।

काछी ने कहा कि उनके संगठन की अपील के बावजूद हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की समस्या बदस्तूर जारी है। इन घटनाओं के बाद भी पुलिस और अधिकारी दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों बहनों की शादी उन्हीं पुरुषों से हुई, जिन्होंने उनका अपहरण किया था। काछी ने यह भी दावा किया कि सीमा हैदर की घटना के बाद से नदी क्षेत्रों में हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं।

सीमा हैदर मामले के बाद पाकिस्तान में हिंदू महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर चार बच्चों की मां है, जो सचिन मीणा के साथ रहने के लिए भारत छिपकर आई। सचिन मीणा से उसकी दोस्ती पबजी गेम के माध्यम से हुई थी। कहा यह भी जाता है कि दोनों ने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की और सीमा हैदर ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। सीमा हैदर अब पाकिस्तान जाना नहीं चाहती है। उसका कहना है कि अब मेरा जीना-मरना हिंदुस्तान में ही होगा। हम सचिन मीणा के साथ ही रहेंगे।

काछी ने कहा कि सीमा हैदर की घटना बाद से नदी क्षेत्रों के किनारे रहने वाले हिंदुओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं। पिछले हफ्ते, डकैतों के एक गिरोह ने सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में एक हिंदू मंदिर के साथ-साथ आसपास के हिंदुओं के घरों पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था।

काछी ने आरोप लगाया, “काशमोर में कुछ डकैतों द्वारा भागरी के मंदिर पर हमला किए जाने के बाद अधिकारियों ने अब मीरपुरखास, काशमोर, थारपारकर, घोटकी, सुक्कुर, उमरकोट और संघर में मंदिरों और पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए हिंदू पुलिसकर्मियों को भेजा है। उन्होंने दावा किया कि इन हिंदू पुलिसकर्मियों नदी क्षेत्रों में भी भेजा गया है। जहां हिंदू रहते हैं।

काछी ने कहा कि ये गरीब हिंदू लोग हैं जो सिंध के विभिन्न इलाकों में पुलिस में निचले पदों पर कार्यरत हैं। अधिकारी अब चाहते हैं कि वे हिंदू पूजा स्थलों को सुरक्षा प्रदान करें। बता दें, पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में रहती है। जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपराएं और भाषा साझा करते हैं।