टर्की के शहर अंकारा में रशियन राजदूत की गोलीमार के हत्या कर दी गई है इस हमले में साथ ही कुछ लोगों के भी घायल होने की खबर है। हमले से एक दिन पहले रशियन सेना के सीरिया में जारी ऑपरेशन के खिलाफ टर्की में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया था। रशियन राजदूत “Russia as seen by Turks” नामक प्रदर्शनी में शामिल होने आए थे। जहां पर उनपर हमला हुआ था। खबरों के अनुसार हमले करने वाले को बाद में पुलिस ने मार गिराया। इस हमले का वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें मिस्टर कार्लोव स्पीच दे रहे हैं तभी एक शख्स सूट और टाई पहने उन पर गोली चलाता है। हमलावर अपनी पिस्टल से ये चिल्लाते हुए गोली मारता है कि अलेप्पो को भूलना मत, सीरिया को भूलना मत, साथ ही हमलावर नारा लगा रहा था अल्लाहो अकबर। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता जॉन किरबे ने बयान जारी करके कहा कि, “हमे इस हमले की जानकारी है। हम इस इस हिंसा की निंदा करते हैं। हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ है।