प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में होने जा रही यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली (UNGA) में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस समय भारत और अमेरिका के बीच में रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं।
कब से शुरू हो रहा UNGA सत्र?
अब जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी पहले यूएनजीए में हिस्सा लेने वाले थे, वे खुद भारत का प्रतिनिधित्व करते, लेकिन अब विदेश मंत्री एस जयशंकर को आगे कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर से शुरू हो रहा है, 23 से 29 सितंबर तक इसकी बैठक चलने वाली है। बैठक में सबसे पहले बोलने का मौका ब्राजील को मिलेगा, उसके बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा।
सत्र को कौन-कौन करेगा संबोधित?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 23 सितंबर को वैश्विक नेताओं को संबोधित करने जा रहे हैं, संयुक्त राष्ट्र को यह उनका दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहला संबोधन होगा। वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इजरायल के राष्ट्राध्यक्ष 26 सितंबर को इस महासभा को संबोधित करेंगे।
भारत और अमेरिका में तनाव क्यों?
भारत और अमेरिका के बीच में चल रहे तनाव की बात करें तो विवाद की जड़ टैरिफ है। अमेरिका का आरोप है कि भारत रूस से सस्ता तेल ले रहा है और उसके जरिए यूक्रेन युद्ध में पुतिन के देश को मदद मिल रही है। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि रूस से ज्यादा तेल चीन लेता है, लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है। अभी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने तो भारत पर ही अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। ट्रेड डील को लेकर चर्चा जारी है, लेकिन तनाव भी साथ चल रहा है।
ट्रंप ने मोदी को लेकर क्या बोला?
हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सुर बदले थे। पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंध हमेशा से ही काफी खास रहे हैं। मौजूदा तनाव के बावजूद भी मैं कह सकता हूं कि मोदी मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। वे एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं, वे ग्रेट हैं। लेकिन अभी वे जो कर रहे हैं, मुझे वो अच्छा नहीं लग रहा है। लेकिन फिर भी भारत और अमेरिका के संबंध विशेष रहने वाले हैं। इसे लेकर किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है, कभी-कबार रिश्तों में ऐसे पल आ जाते हैं।
ये भी पढ़ें- ट्रंप के लगातार क्यों बदल रहे सुर?