मॉरीशस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन (GCSK) देने की घोषणा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में भारतवंशियों को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं 10 साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था। यह होली के एक हफ्ते बाद की बात है। इस बार मैं होली के रंग अपने साथ भारत लेकर जाऊंगा। पीएम ने कहा कि हम एक परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि इसी भावना के साथ प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और अन्य लोग यहां मौजूद हैं। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ से गंगाजल लाकर राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल को भेंट किया। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले गंगाजल मॉरीशस लाया गया था और गंगा तालाब में चढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर भाषा और खाने के संदर्भ में देखें तो मॉरीशस में मिनी इंडिया बसता है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ, हमारा 500 साल का इंतजार खत्म हुआ, तो भारत में जो उत्साह और उत्सव था, यहां मॉरीशस में भी उतना ही बड़ा महोत्सव हमने देखा। आपकी भावनाओं को समझते हुए तब मॉरीशस ने आधे दिन की छुट्टी भी घोषित की थी।

पीएम नवीन मेरे शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली आए- प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे याद है, साल 1998 में अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन के लिए मुझे यहां आने का अवसर मिला था। तब मैं किसी सरकारी पद पर भी नहीं था। एक सामान्य कार्यकर्ता के रुपए में यहां आया था। संयोग देखिए, कि नवीन उस समय भी प्रधानमंत्री थे। अब जब मैं प्रधानमंत्री बना तो नवीन मेरे शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली आए थे। प्रभु राम और रामायण के प्रति जो आस्था, जो भावना मैंने जो सालों पहले महसूस की थी, वह आज भी अनुभव करता हूं।’

PM मोदी का मॉरीशस दौरा क्यों है अहम

पीएम मोदी ने भोजपुरी में बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए हिंदी और भोजपुरी दोनों में बात की। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के साथ आपका भावुक संबंध भी मैं समझता हूं। दुनिया के अनेक हिस्से जब पढ़ाई-लिखाई से कोसों दूर थे, तब नालंदा जैसा ग्लोबल इंस्टीट्यूट भारत में था, बिहार में था। हमारी सरकार ने फिर से नालंदा यूनिवर्सिटी को और नालंदा स्पिरिट को रिवाइव किया है। बिहार का मखाना, ये आज भारत में बहुत चर्चा में है। आप देखेंगे कि वो दिन दूर नहीं, बिहार का ये मखाना, दुनिया भर में स्नैक्स मैन्यू का हिस्सा होगा।

भारत हमेशा मॉरीशस के साथ खड़ा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि संकट के समय में भारत हमेशा मॉरीशस के साथ खड़ा रहा है। कोविड-19 के दौरान, भारत एक लाख वैक्सीन और आवश्यक दवाइयां पहुंचाने वाला पहला देश था। जब मॉरीशस पर संकट आता है, तो भारत सबसे पहले मदद के लिए आगे आता है। जब मॉरीशस समृद्ध होता है, तो भारत सबसे पहले जश्न मनाता है। आखिरकार, हमारे लिए मॉरीशस एक परिवार है, जैसा कि मैंने पहले कहा था।