प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां चल रहे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) के इतर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। पिछले दो वर्षों में दोनों के बीच यह आठवीं मुलाकात है। दोनों के बीच पहली मुलाकात सितम्बर 2014 में व्हाईट हाउस में हुई थी जब ओबामा के निमंत्रण पर मोदी वॉशिंगटन डीसी की यात्रा पर गए थे। चीन के हांगझू में रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर मोदी और ओबामा के बीच वार्ता हुई थी जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘कठिन’ वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच जीएसटी जैसे ‘मजबूत नीति’ की प्रशंसा की थी।
इससे पहले बुधवार (7 सितंबर) को सम्मेलन में आए विश्व नेताओं के लिए आयोजित डिनर में दोनों नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात हुई। आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (8 सितंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से द्विपक्षीय वार्ता की। मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘हमारे युग के दो लोकतंत्र और महत्वपूर्ण साझेदार। प्रधानमंत्री ने ईएएस के इतर पीओटीयूएस में राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात की।’ बैठक के बाद स्वरूप ने बताया कि बैठक ‘गर्मजोशी से भरा और सौहार्दपूर्ण रहा।’
इसके अलावा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। मोदी ने गुरुवार (8 सितंबर) को कहा कि हमारे पड़ोस में एक देश है जो आतंकवाद पैदा करता है और उसका निर्यात करता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि इस उकसाने वाले देश को अलग-थलग करने और उस पर पाबंदी लगाने का समय आ गया है।
Read Also: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन: पिछले दो वर्षों में नरेन्द्र मोदी-बराक ओबामा की 8वीं मुलाक़ात
नीचे देखिए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकातें…

Read Also: औपचारिक मुलाकात से पहले डिनर पर मिले बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी





चीन के हांगझू में जी-20 शिखर सम्मेलन में भी मोदी और ओबामा के बीच वार्ता हुई थी। (Photo-PIB)
