जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त होने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खासे परेशान हैं। कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने के बाद उन्होंने विश्व बिरादरी से इसमें दखल देने को कहा था। अब उन्होंने अपनी बौखलाहट भारत के परमाणु हथियारों के खिलाफ दिखाई है। पीएम इमरान ने रविवार (18 अगस्त, 2019) को दुनियाभर के देशों से भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर विचार करने को कहा। इमरान खान ने मोदी सरकार की तुलना जर्मनी के नाजी शासन से भी की।

एक के बाद एक ट्वीट में पाकिस्तानी पीएम ने कहा दुनिया को भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि यह फासीवादी और जातिवादी हिंदू सुप्रीमो मोदी सरकार के नियंत्रण में है। क्योंकि यह एक ऐसा मुद्दा है जो ना केवल क्षेत्र बल्कि दुनिया को प्रभावित करता है। एक ट्वीट में इमरान खान ने लिखा, ‘जिस तरह नाजी ने जर्मनी पर कब्जा कर लिया था वैसे ही भारत पर अब फासीवादी, जातिवादी हिंदू वर्चस्पवादियों की विचारधारा और नेतृत्व ने कब्जा कर लिया है।’

[bc_video video_id=”6073700610001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से भारत के कब्जे वाले कश्मीर में 90 लाख लोगों की जान खतरे में है। दुनिया इस खतरे की घंटी के बारे में पता चलना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र को अपने पर्यवेक्षकों को यहां भेजना चाहिए। इसके बाद अगले ट्वीट में इमरान खान ने कहा, ‘हिंदुत्ववादी होने की मांग करने वाली मोदी सरकार ना केवल पाकिस्तान और भारत में रहने वाले अल्पसंख्यकों के लिए घातक है, बल्कि वास्तव में नेहरू और गांधी के भारत के लिए खतरा बन गई है।’

उन्होंने कहा कि कोई भी आरएसएस-भाजपा के संस्थापकों की नरसंहार की विचारधारा और नाजियों की खास समुदाय के नरसंहार की विचार के बीच संबंध महज गूगल करने समझ सकता है। खान यहीं नहीं रुके उन्होंने भारत के मुस्लिमों पर भी ट्वीट किया। पीएम इमरान ने एनआरसी का नाम लिए बना कहा, ‘भारत में चालीस लाख मुस्लिमों पर हिरासत केंद्र में रखे जाने और नागरिकता छिन जाने के खतरे का सामना कर रहे हैं। दुनिया को इस बारे में देखना चाहिए।’