बीते मंगलवार को लंदन में स्थित भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी मूल के लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तानी मूल के लोगों ने भारतीय एंबेसी पर पत्थर, टमाटर और अंडे भी फेंके। पत्थर फेंके जाने से एंबेसी की कई खिड़कियां टूट गई। पुलिस ने किसी तरह इस विरोध प्रदर्शन को काबू किया। अब एक महिला ने उस घटना को लेकर गुरुवार को एक ट्वीट किया है, जो कि खासा वायरल हो रहा है।

दरअसल केटी हॉपकिंस नामक एक महिला द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें उक्त महिला ने पाकिस्तानी मूल के लोगों द्वारा भारतीय एंबेसी पर किए गए हमले के बाद अभी तक वहां सफाई ना होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। महिला ने भारतीय एंबेसी का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एंबेसी के बाहर अंडे फेंके जाने के दाग, अंडे-टमाटर के छिलके आदि दिखाई दे रहे हैं।

महिला वीडियो में कहती सुनाई दे रही है कि यह लंदन स्थित भारतीय एंबेसी है, जो कि हमारा एक पुराना और अच्छा सहयोगी रहा है, वहां पर पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने पत्थर और अंडे फेंके। महिला ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी मूल के प्रदर्शनकारियों द्वारा यह प्रदर्शन जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाए जाने के विरोध में किया गया।

महिला ने लंदन के मेयर पर भी सवाल उठाए और कहा कि अभी तक यहां सफाई क्यों नहीं करायी गई है, क्या लंदन के मुस्लिम मेयर इस व्यवहार को बढ़ावा दे रहे हैं? महिला ने ये भी कहा कि यह ब्रिटेन के लिए बेहद ही शर्म की बात है। बता दें कि लंदन के मेयर सादिक खान हैं, जो कि पाकिस्तानी मूल के हैं। हालांकि सादिक खान ने इस घटना की आलोचना की थी और इस घटना की जांच कराने की बात कही थी।

बता दें कि भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान इस फैसले से बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान इस मुद्दे का अन्तरराष्ट्रीयकरण करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है। पाकिस्तानी सरकार के साथ ही वहां के लोग भी भारत सरकार के इस फैसले से बौखलाए हुए हैं, जिससे अछूते ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लोग भी नहीं हैं। यही वजह रही कि उन्होंने मंगलवार को भारतीय एंबेसी पर हमला कर दिया।