बांग्‍लादेश में खेले जा रहे एशिया कप टी-20 में शनिवार को भारत के हाथों मिली हार से पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस कंदील बलोच बेहद खफा हैं। उन्‍होंने अपनी टीम की शर्मनाक हार पर कप्तान शाहिद आफरीदी को पागल करार दिया है। एक दिन पहले ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने वाली की वजह से चर्चा में आई इस एक्ट्रेस ने सोशल साइट पर अपनी टीम की जमकर धज्जियां उड़ाई। बलोच ने लिखा- मैंने क्या कहा था। जब तक ये पागल आफरीदी कप्तान रहेगा तब तक कुछ भी नहीं हो सकता है। वर्ल्ड कप कुछ ही दिन में होने वाला है और टीम की ये हालत है। इसके लिए आफरीदी ही जिम्मेदार है।

दूसरी ओर कंदील बलोच की ओर से की गई आलोचना आफरीदी के फैंस को बर्दाश्‍त नहीं हो रही है। वे उन्‍हें निशाना बना रहे हैं। हालांकि, ऐसा लगता नहीं है कि बलोच को उनकी बात बुरी लग रही है, क्‍योंकि कई कमेंट्स तो उन्‍होंने लाइक भी किए हैं। दील बलोच मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्‍हें सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। सबसे पहली बार वह 2013 में पाकिस्तान आइडल के ऑडिशन में देखी गई थी। उस दौरान जजों ने उसके बेसुरे गाने की वजह से उन्‍हें भगा दिया था। रिजेक्ट होने पर उन्‍होंने जमकर ड्रामा किया था और जजों को जमकर भला-बुरा कहा था।