पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका-पाकिस्तान के बीच एफ- 16 लड़ाकू विमान सौदे में भारत पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया था और अब उन्होंने भारत के मिसाइल परीक्षण को लेकर टिप्पणी की है। सरताज अजीज ने पाकिस्तान रेडियो के साथ बातचीत में भारत की ओर से किए गए सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे क्षेत्र में असंतुलन पैदा होगा। अजीज ने कहा कि भारत की ओर से किए गए इस ताजा मिसाइल परीक्षण के मुद्दे को पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाएगा।
Read Also: चीन ही नहीं, समंदर में पाकिस्तान भी पेश कर रहा कड़ी चुनौती, जानिए अब क्या करेगा भारत?
भारत ने रविवार (15 मई) को सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। यह मिसाइल दुश्मन की ओर से आ रही मिसाइल को ध्वस्त करने में सक्षम है। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा में किया गया। डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के सूत्रों ने बताया, “हम परीक्षण के माध्यम से मिसाइल को विभिन्न मापदंडों पर जांचना चाहते थे, जिसमें यह सफल रही है।” इंटरसेप्टर को जांचने के लिए बंगाल की खाड़ी से एक जहाज पर से पृथ्वी मिसाइल को टारगेट के तौर पर लॉन्च किया गया था। सबसे खास यह है कि इस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल को पूर तरह से भारत में ही बनाया गया है।
Read Also: गुफाओं में मौजूद आतंकियों को भी खोज लेगा ये नया चीनी ड्रोन, जानिए और क्या है इसमें खास
एफ-16 डील को लेकर भी लगाए थे भारत पर आरोप: अमेरिका और पाकिस्तान के बीच 8 एफ-16 लड़ाकू विमानों को लेकर हुई डील इस समय ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। अमेरिकी कांग्रेस ने इस सौदे के लिए अमेरिका की ओर से दी जाने वाली लाखों डॉलर की आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी है। इसे लेकर अमेरिका-पाक में चल रहे तनाव के बीव सरताज अजीज ने पाकिस्तानी संसद में गुरुवार (12 मई) को बहस के दौरान कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में, ऊपर की ओर बढ़ रहे रिश्तों में गिरावट का दौर देखा गया है, जो कि 8 एफ 16 विमानों की फंडिंग को रोकने के अमेरिकी कांग्रेस के फैसले में झलकता है।’’
अजीज ने अपने भाषण के दौरान तीन बार ‘‘इंडिया फैक्टर’’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘इंडियन लॉबी अमेरिकी फैसले को पलटवाने के लिए अथक प्रयासों में लगी है। अमेरिकी सीनेटर रैंड पाल के प्रस्ताव के जरिए इसकी बिक्री को ही रुकवाने का प्रयास किया गया।’’ अजीज ने कहा, ‘‘लेकिन हमने पाकिस्तान को एफ 16 की बिक्री पर भारत की आपत्तियों को मजबूती से नकार दिया है और अमेरिकी रक्षा मंत्री की हालिया भारत यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच हुए विभिन्न रक्षा सौदों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है। हमने दक्षिण एशिया में सामरिक स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया है।’’
Read Also: अहम अमेरिकी सांसद पाकिस्तान को सैन्य सहायता के हक में नहीं