सिंध उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के बेटे को अज्ञात हथियाबंद व्यक्तियों ने पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और आर्थिक हब से कथित तौर पर अगवा कर लिया और पुलिस ने इस बाबत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। ओवैस सज्जाद शाह खुद एक वकील हैं और उन्हें कल पौश क्लिफ्टन इलाके में एक लोकप्रिय शॉपिंग मार्ट के बाहर से अगवा कर लिया गया।

ओवैस मुख्य न्यायाधीश सज्जाद अली शाह के बेटे हैं। वह मार्ट से बाहर निकले ही थे तभी हरी नंबर प्लेट लगी सफेद कार से कैप पहने चार हथियारबंद व्यक्ति निकले और उन्हें जबरन ले गए। हरे रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल सरकारी वाहनों के लिए किया जाता है। दक्षिण के डीआईजी पुलिस मुनीर अहमद शेख ने मीडिया को बताया कि औवेस सिंध उच्च न्यायालय से दोपहर में क्लिफ्टन में अपने एक दोस्त से मिलने के लिए गए थे जिसके बाद से वह लापता है।शेख ने बताया, ‘‘ क्या हुआ था यह जानने के लिए हम क्लि फ्टन इलाके की सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। लेकिन वह जाहिर तौर पर शॉपिंग मार्ट में रूके थे।’’

उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के परिवार ने जानकारी दी है कि उनका बेटा शाम से गुमशुदा है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक अपहरण का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन वह लापता है और उसका पता नहीं लग सका है।उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल फोन भी दोपहर बाद से आॅफ है। हमने पार्किंग क्षेत्र से पूछताछ के लिए पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। कई साल तक कैद में बिताने के बाद राजनीतिज्ञों के बेटों के घर लौटने के हफ्तों बाद औवेस का अपरहण हुआ है।सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कासिम शाह ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश के बेटे की तलाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।