पाकिस्तान में गुरुवार (31 अक्टूबर, 2019) को Karachi-Rawalpindi Tezgam Express में सफर के बीच सिलेंडर फटने से जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे के दौरान तीन बोगियां बुरी तरह आग की चपेट में आईं, जबकि 65 यात्रियों की जान चली गई। समाचार एजेंसी एएनआई और भाषा के मुताबिक, इस घटना के दौरान कई लोग जख्मी भी हुए हैं।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन में कुछ यात्री साथ में गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे। सफर के दौरान वह कथित तौर पर नाश्ता बना रहे थे, तभी अचानक वह सिलेंडर फट गया और बोगी में आग लग गई। देखते ही देखते आग दो और बोगियों में लग गई, जिससे यह दुर्घटना और बड़ी हो गई।

तेजगाम गाड़ी इस दौरान कराची से लाहौर जा रही थी। पंजाब प्रांत में लाहौर से लगभग 400 किमी दूर रहीम यार खान के पास लियाकतपुर में ट्रेन के तीन डब्बे आग लगने से लगभग बर्बाद हो गए हैं। जिला पुलिस अधिकारी आमिर तैमूर ने बताया कि आग लगने से कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकतर मौतें लोगों के ट्रेन से कूदने के चलते हुईं।

इसी बीच, रेलमंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि चलती ट्रेन में कुछ यात्रियों द्वारा नाश्ता बनाने के दौरान एक गैस का चूल्हा फट गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ, जबकि ये चीज गैर-कानूनी है। मृतकों में तब्लीगी जमात (इस्लामी प्रचारक) के लोग शामिल थे, जो एक बड़े आयोजन के लिए लाहौर जा रहे थे।

रेलमंत्री के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 40 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जबकि मृतकों की शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं। सेना के बयान में कहा गया है कि राहत-बचाव कार्य फिलहाल जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकाप्टर की मदद ली गई।

रहीम यार खां जिले में सरकारी आपात्कालीन सेवा के प्रभारी कलीम उल्लाह ने समाचार एजेंसी AP को बताया कि हादसे के दौरान कई लोग बुरी तरह जख्मी हुए, जबकि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

जियो न्यूज से इस बाबत जिला रेस्क्यू सेवा के चीफ बाकिर हुसैन ने कहा- आग लगने के बाद से जान बचाने के चक्कर में कुछ यात्रियों ने बोगी से छलांग भी लगाई थी। इसी बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हादसे को लेकर शोक प्रकट किया और घायलों को हर संभव इलाज और मदद का वादा किया।