पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ की पत्नियां अपने पतियों से अधिक रईस हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग के पास मौजूद 30 जून 2020 वित्तीय वर्ष के लिए दाखिल किये गए हलफनामे के अनुसार पूर्व पीएम इमरान खान के पास दो लाख पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू की चार बकरियां हैं। डॉन अखबार ने गुरुवार को बताया कि उसके पास छह प्रॉपर्टीज हैं। इसके अलावा इमरान खान विरासत में मिली संपत्तियों के मालिक है।

अखबार के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के पास न तो अपना कोई वाहन है और न ही देश के बाहर कोई संपत्ति है। इसके साथ ही उनके पास कोई निवेश नहीं है। पाकिस्तानी विदेशी मुद्रा खातों में 3,29,196 डॉलर और 518 पाउंड के अलावा बैंक खातों में 60 मिलियन से अधिक पीकेआर मुद्रा है।

वहीं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की कुल संपत्ति 142.11 मिलियन पीकेआर है। वह चार संपत्तियों की मालकिन है।

वहीं पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की संपत्ति पर नजर डालें तो शरीफ की पहली पत्नी नुसरत शहबाज के पास अपने पति से अधिक अमीर हैं। नुसरत के पास पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू के 230.29 मिलियन की संपत्ति है। वहीं उनके पास लाहौर और हजारा डिवीजनों में नौ कृषि संपत्तियां है। इसके साथ ही वो एक-एक घर की मालकिन हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक उनका कई अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण इवेस्टमेंट है।

वहीं नुसरत शहबाज के पति शहबाज शरीफ के पास 141.78 मिलियन पीकेआर की देनदारी के साथ पाकिस्तानी रुपये की 104.21 मिलियन की संपत्ति है। खास तौर पर पिछले साल नुसरत शहबाज पर लाहौर की एक अदालत ने देश के एनएबी द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग संदर्भ में आरोप लगाया था।

हालांकि शहबाज की दूसरी पत्नी तहमीना दुरार्नी की संपत्ति कई सालों से लगभग 5.76 मिलियन है। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी भी घोषित अरबपतियों में शुमार हैं। जिनकी कुल संपत्ति 1.6 बिलियन पीकेआर है। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा देश के बाहर है।