पाकिस्तान (Pakistan) में गेहूं की कमी से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। लोग आटे के लिए परेशान हैं और उसके लिए उन्हें घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Panhtunkhwa) में हालात सबसे अधिक ख़राब हैं। तो वहीं सिंध और बलूचिस्तान (Sindh and Balochistan) प्रांतों के कई इलाकों में आटे को लेकर भगदड़ मच गई।
सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में बंट रहा आटा
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति इतनी चिंताजनक है कि जब पाकिस्तान (Pakistan) में मिनी ट्रक और वैन आटा बांटने जाते हैं, तो उसके आसपास लोग इकठ्ठा हो जाते हैं और एक दूसरे को धक्का देते हैं। ट्रक और वैन की सुरक्षा में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी भी खड़े रहते हैं। पाकिस्तान में जारी संकट के बीच गेहूं और आटे की कीमतें आसमान छू गई हैं।
कराची में रेट 150 रुपये प्रति किलोग्राम
कराची (Karachi) में आटा 140 रुपये प्रति किलोग्राम से 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। जबकि इस्लामाबाद और पेशावर (Islamabad and Peshawar) में 10 किलो के आटे का पैकेट 1,500 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। वहीं 20 किलोग्राम के आटे का पैकेट 2,800 रुपये में बेचा जा रहा है। पंजाब प्रांत (Punjab province) में मिल मालिकों ने आटे की कीमत 160 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है।
बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री ज़मारक अचकजई (Balochistan’s Minister for Food Zamarak Achakzai) ने कहा है कि प्रांत में गेहूं का स्टॉक पूरी तरह से समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान को तुरंत 400,000 बोरी गेहूं की जरूरत है और साथ में चेतावनी भी दी कि अगर गेहूं नहीं आया तो संकट और गहरा सकता है। (यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को अमेरिका ने 100 मिलियन यूएस डॉलर की मदद दी है।)
खैबर पख्तूनख्वा में हालात चिंताजनक
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह खैबर पख्तूनख्वा अब तक के सबसे खराब आटे के संकट का सामना कर रहा है, क्योंकि 20 किलोग्राम आटे का एक बैग 3100 रुपये में बेचा जा रहा है। सरकार स्टेबल की कीमत को नियंत्रित करने में विफल।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि सिंध सरकार द्वारा लोगों को सब्सिडी वाले आटे की बिक्री के दौरान मीरपुरखास भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत कमिश्नर कार्यालय के पास उस समय हुई जब गुलिस्तान-ए-बलदिया पार्क के बाहर 200-200 बोरी लादे दो वाहन आटा बेच रहे थे।