अमेरिका (United States) ने एक बार फिर पाकिस्तान की सहायता की है। अमेरिका ने पाकिस्तान (Pakistan) में आए पिछले साल विनाशकारी बाढ़ के बाद रिकवरी और पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए अतिरिक्त 100 मिलियन अमरीकी डालर (USD 100 million) की सहायता की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (State Department Spokesperson Ned Price) ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस फंडिंग में शरणार्थी आश्रय क्षेत्रों में बाढ़ राहत और पुनर्वास प्रयासों के अलावा मानवीय सहायता भी शामिल है।
पुनर्निर्माण के लिए 100 मिलियन डॉलर की घोषणा
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने रिकवरी और पुनर्निर्माण के लिए 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त फंडिंग की घोषणा की है, जिससे हमारा कुल योगदान 200 मिलियन डॉलर से अधिक हो गया है। 100 मिलियन डॉलर बाढ़ सुरक्षा और शासन, रोग निगरानी, आर्थिक विकास और स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु स्मार्ट कृषि, खाद्य सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए होगा।”
नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने बाढ़ प्रतिक्रिया, खाद्य सुरक्षा, आपदा तैयारी और निर्माण प्रयासों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पाकिस्तान के साथ निकटता से काम किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की रिकवरी और पुनर्निर्माण एक सतत प्रक्रिया होगी और संयुक्त राज्य अमेरिका अधिक ‘climate-resilient future’ बनाने के अपने प्रयासों में इस्लामाबाद (Islamabad) का समर्थन करना जारी रखेगा।
साथ ही सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif) ने जेनेवा में ‘जलवायु अनुकूल पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनके देश को कम से कम 16.3 अरब अमेरिकी डॉलर की जरूरत है। उन्होंने ये मदद अगले तीन वर्षों में पूरा होने की उम्मीद जताई है और कहा है कि इसमें से आधी धनराशि उन्हें विदेश से मिल सकती है।
डॉन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार 9 जनवरी को पाकिस्तान को ‘International Conference on Climate Resilient Pakistan’ में विनाशकारी बाढ़ से उबरने में मदद के लिए 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक प्राप्त हुए। बता दें कि पाकिस्तान में बाढ़ से 1700 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी। साथ ही 3 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए थे।