Pakistan Army: पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख (COAS) जनरल सैयद आसिम मुनीर (General Syed Asim Munir) ने शनिवार को कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है, तो पाकिस्तान अपनी मातृभूमि की रक्षा करेगा और दुश्मन से भी लड़ेगा। मुनीर ने राखचिकरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की यात्रा के दौरान शनिवार (3 नवंबर) को कहा, “मैं इसे स्पष्ट कर दूं, पाकिस्तान के सशस्त्र बल हमेशा तैयार हैं, न केवल हमारी मातृभूमि के हर इंच की रक्षा के लिए बल्कि दुश्मनों से लड़ने के लिए भी।”
जनरल आसिम मुनीर ने धमकी देते हुए कहा, “पाकिस्तान की सेना अपनी एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगी। अगर हम पर युद्ध थोपा गया तो हम लड़ने के लिए तैयार हैं। मुनीर ने एलओसी पर पाकिस्तान की सेना की तैयारियों का निरीक्षण किया और उच्च अधिकारियों संग बैठक की। मुनीर ने कहा कि हाल ही में गिलगिट बालिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व की ओर से गैर- जिम्मेदाराना बयान आया है। जनरल मुनीर ने नवंबर 2022 में जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लिया है, जो तीन साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए।
पाक सेना प्रमुख ने कहा, “किसी भी गलतफहमी के परिणामस्वरूप किए गए दुस्साहस का हमेशा हमारे सशस्त्र बलों की पूरी ताकत से मुकाबला किया जाएगा।” जनरल मुनीर का यह बयान भारतीय सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान के बाद आया है। दरअसल, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार है भारतीय सेना (Indian Army): जनरल द्विवेदी ने कहा था कि जहां तक भारतीय सेना का संबंध है, वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। रक्षा मंत्री के पीओके वापस लेने के बयान पर उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था, “जब भी इस तरह के आदेश दिए जाएंगे, हम इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे।”
जिसके बाद पाक सेना प्रमुख ने कहा कि भारत कभी भी अपने नापाक मंसूबों को पूरा नहीं कर पाएगा। दुनिया को न्याय सुनिश्चित करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर के लोगों से जो वादा किया गया है उसे पूरा करना चाहिए।