पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और मौजूदा पाकिस्तान मुस्लीम लीग (एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अत्याचार हो रहे हैं तो कश्मीरियों को हथियार उठाने का अधिकार है। एक बयान में शहबाज शरीफ ने कहा, ‘अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीरियों का संहार रोकने के लिए आगे नहीं आता, तो यह कश्मीरियों को उत्पीड़न करने वाली ताकतों के खिलाफ अपनी सुरक्षा के लिए हथियार उठाने का अधिकार दे देगा।’
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता ने आगे कहा, ‘कश्मीरी युवा घाटी में अपनी मां, बहनों, बेटियों और बच्चों पर जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं रह सकते।’ शरीफ ने आगे कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपनी प्रतिबद्धता का पालन नहीं करता है तो उसे किसी को उपदेश देने का अधिकार नहीं होगा। अगर खूनखराबा नहीं रोका गया तो उत्पीड़ित कश्मीरी हत्यारों के साथ हाथ मिलाएंगे।’
उन्होंने कहा कि कश्मीर की हालत से पाकिस्तान खुद को अलग नहीं रख सकता। जिस तरह पूर्वी तिमोर और दक्षिण सूडान को लेकर पश्चिम चिंतित रहता था, ठीक वही चिंता कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की है।
पूर्व पाकिस्तानी पीएम के भाई ने कहा, ‘पश्चिमी राष्ट्र ईसाई आबादी और अन्य राष्ट्रों के अधिकारों के बारे में चिंतित थे जबकि पाकिस्तान कश्मीर और फिलिस्तीन के बारे में चिंतित था। दुनिया क्रॉस रोड्स पर खड़ी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया की शांति और मानवता से खिलवाड़ कर रहे हैं। दमन के बीज बोने के बाद शांति की उम्मीद नहीं की जा सकती है।’