Pakistan Media Praises India: पाकिस्तान मीडिया (Pakistan Media) ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव की प्रशंसा की है। पाकिस्तान के एक प्रमुख दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून (Pakistan Daily The Express Tribune) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व मंच पर भारत के बढ़ते वैश्विक कद की सराहना की है।

प्रमुख पाकिस्तान दैनिक में ओप-एड कॉलम में आगे कहा गया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति को कुशलता से चलाया गया है और इसकी जीडीपी तीन ट्रिलियन अमरीकी डालर से अधिक हो गई है। जाने-माने राजनीतिक, सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में इसको स्मारकीय प्रगति बताया। उन्होंने भारत को सभी निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्थान बताया।

शहजाद चौधरी ने आगे दोहराया कि भारत ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में विदेश नीति के मोर्चे पर अपना खुद का डोमेन स्थापित किया है। भारत कृषि उत्पादों और आईटी उद्योग का भी एक बड़ा उत्पादक है।

चौधरी ने अपने कॉलम में कहा, ‘कृषि में उनकी प्रति एकड़ पैदावार दुनिया में सबसे अच्छी है और 1.4 बिलियन से अधिक लोगों का देश होने के बावजूद यह एक अपेक्षाकृत स्थिर, सुसंगत और कार्यात्मक बनी हुई है।’

शहजाद चौधरी ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की

आंकड़ों का हवाला देते हुए शहजाद चौधरी ने कहा कि भारत की शासन प्रणाली समय की कसौटी पर खरी उतरी है और एक मजबूत लोकतंत्र को साबित किया है। उन्होंने लिखा, ‘मोदी ने भारत को ब्रांड बनाने के लिए कुछ ऐसा किया है जो उनसे पहले कोई नहीं कर सका। महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत जो महसूस करता है और जिस हद तक उसे जरूरत है, वह करता है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भारत की विदेश नीति की कर चुके तारीफ

इससे पहले नवंबर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की विदेश नीति को स्वतंत्र बताते हुए तारीफ की थी। पीटीआई प्रमुख ने कहा था कि हालांकि देश को पाकिस्तान के साथ आजादी मिली, लेकिन उनकी विदेश नीति स्वतंत्र बनी हुई है, क्योंकि भारत अमेरिका के विरोध के बावजूद रूस से तेल खरीदने के अपने फैसले पर कायम है।