भारत ने वर्ल्ड कप में रविवार (16 जून 2019) को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त जीत हासिल की। भारत ने विरोधी टीम को 89 रन (डीएलएस नियम) से हरा दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान की करारी हार की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से कर दी। उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक। इसका नतीजा भी पहले जैसा ही रहा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पूरी टीम को बधाई। हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस जीत का जश्न मना रहा है।’’

शाह के ट्वीट पर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने ट्वीट कर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘डियर अमित शाह हां आपकी टीम ने मैच जीता। लेकिन आप दो अलग-अलग चीजों की एक साथ तुलना नहीं कर सकते। जैसे की मैच और स्ट्राइक की। अगर आपको किसी भी तरह का भ्रम है तो नौशेरा काउंटर स्ट्राइक के परिणाम देख लीजिए। जिसमें हमने 27 फरवरी 2019 के दिन इंडियन एयरफोर्स के 2 विमानों को मार गिराया था। स्टे सरप्राइज्ड।’

बता दें कि भारत पाकिस्तान पर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और इसी साल फरवरी में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (बालाकोट) में एयर स्ट्राइक कर चुका है। जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान का दावा किया जाता है। ये दोनों ही स्ट्राइक भारत पर हुए आतंकवादी हमलों को जवाब में की गई थी। सर्जिकल स्ट्राइक उरी में हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद की गई थी।

उल्लेखनीय है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अबतक कोई मैच नहीं हारा है। भारत पाकिस्तान के बीच अबतक 7 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से एकबार भी पाकिस्तान को जीत नहीं मिल सकी। रविवार को खेले गए मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी। जिसके बाद विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। टीम ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन भेजा।