पाकिस्तान ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को ‘गोल्ड प्लेटेड मशीनगन’ तोहफे में दिया है। दरअसल सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने पाकिस्तान में 20 बिलियन डॉलर निवेश करने की बात कही है। मोहम्मद बिन सलमान बीते सोमवार को पाकिस्तान में मौजूद थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सोमवार की शाम सीनेट का एक डेलीगेशन उनसे मिलने इस्लामाबाद पहुंचा था और यहीं प्रिंस सलमान बिन को यह मशीन गन तोहफे में दी गई। इसके अलावा उनकी एक तस्वीर भी उन्हें तोहफे में दी गई। सऊदी अरब के प्रिंस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और पाकिस्तानी पीएम ने सऊदी अरब के प्रिंस को पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित भी किया। इससे पहले रविवार को पाकिस्तान पहुंचने पर बिन सलमान को फाइटर जेट एस्कॉट दिया गया, 21 तोपों की सलामी दी गई और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

दरअसल पाकिस्तान में सऊदी अरब के इस निवेश के बाद पाकिस्तानी पीएम गदगद हैं और इसीलिए उन्होंने यहां अरब के प्रिंस की आवाभगत में रेड कार्पेट बिछा दिया। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को उम्मीद है कि सऊदी अरब की तरफ से किए जा रहे निवेश से पाकिस्तान की आर्थिक हालत सुधरेगी। इस्लामाबाद में 20 बिलियन डॉलर के निवेश संबंधी डील के अलावा क्राउन प्रिंस ने सऊदी अरब की जेलों में बंद हजारों पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने के मुद्दे पर भी चर्चा की।

इंस्तानबुल में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या होने के बाद से सऊदी अरब के प्रिंस पर काफी दवाब है। 33 साल के मोहम्मद बिन सलमान इस हत्या के बाद से तीन बड़े देशों की यात्रा कर चुके हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि पत्रकार की हत्या के बाद से प्रिंस सलमान ईस्ट के अपने सहयोगी देशों की यात्रा कर रहे हैं ताकि वो अपनी ताकत दिखा सकें।

बता दें कि पाकिस्तान की यात्रा के बाद मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद मंगलवार (19 फरवरी, 2019) को भारत पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया था।  बता दें कि सलमान बिन की इस भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद दोनों देशों के बीच बातचीत के केंद्र बिंदू में होगा। इसके अलावा दोनों देश रक्षा संबंधों में बढ़ोतरी पर चर्चा करेंगे जिसमें संयुक्त नौसेना अभ्यास शामिल है।जानकारी के मुताबिक बिन सलमान भारत के बाद चीन की यात्रा भी करेंगे।