पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ फैज हमीद को 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान मिलिट्री की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि यह सजा मिलिट्री कोर्ट ने सुनाई है।

फैज हमीद को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। फैज हामिद के पाकिस्तानी सेना के वर्तमान प्रमुख आसिम मुनीर से अच्छे सम्बन्ध नहीं थे। फैज हामिद ने आसिम मुनीर के बाद आईएसआई के प्रमुख का पद संभाला था।

आईएसपीआर की ओर से गुरुवार को जारी किए गए बयान में बताया गया है कि 12 अगस्त, 2024 को फैज हमीद के खिलाफ फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई थी जो 15 महीने से अधिक वक्त तक चली।

फैज हमीद को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेहद करीबी लोगों में गिना जाता है। इमरान खान लंबे वक्त से जेल में हैं और उनकी रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। 

इमरान के समर्थकों के सामने झुके आसिम मुनीर

आईएसपीआर ने बयान में क्या कहा?

आईएसपीआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फैज हमीद पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा चलाया गया। आईएसपीआर ने यह भी कहा है कि लंबी कानूनी कार्रवाई के बाद हमीद को दोषी पाया गया है।

आईएसपीआर का कहना है कि आईएसआई के पूर्व चीफ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के दौरान फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने कानून के प्रावधानों का पालन किया और फैज हमीद को सभी कानूनी अधिकार दिए गए। यह भी बताया गया है कि फैज हमीद इस फैसले के खिलाफ किसी संबंधित मंच पर अपील कर सकते हैं।

पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को अगस्त, 2024 में हिरासत में लिया गया था और उस वक्त सेना ने उनके खिलाफ फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की थी।

इसके अलावा पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि हमीद को टॉप सिटी के मामले में भी सजा सुनाई गई है। इसमें हमीद पर एक प्राइवेट हाउसिंग सोसायटी से पैसे वसूलने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप था। तरार ने कहा कि हमीद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के राजनीतिक सलाहकार थे।

तरार ने कहा कि जब वह सेना से रिटायर हुए तो उन्हें राजनीति में शामिल होने से मना किया गया था लेकिन वह पीटीआई के राजनीतिक सलाहकार बन गए और उन्होंने इस पार्टी का समर्थन किया। तरार ने कहा कि पीटीआई के राजनीतिक सलाहकार रहते हुए हमीद ने देश के खिलाफ साजिश रची और बड़े पैमाने पर अराजकता फैलाई।

तरार ने कहा कि हमीद के खिलाफ और भी कई गंभीर मुद्दे हैं जिनकी आगे जांच की जाएगी।

Lyari History: गैंगवॉर, फुटबॉल और डिस्को संगीत… धुरंधर में दिखी पाकिस्तान के ल्यारी की पूरी कहानी

आईएसआई चीफ को लेकर हुआ था विवाद

इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तो उस दौरान आईएसआई के चीफ की नियुक्ति को लेकर बड़ा विवाद सामने आया था।

इमरान खान चाहते थे कि फैज हमीद ही आईएसआई के चीफ के पद पर बने रहें लेकिन सेना नदीम अहमद अंजुम को खुफिया विंग का प्रमुख बनाना चाहती थी हालांकि बाद में इमरान खान को सेना के दबाव के आगे झुकना पड़ा और नदीम अहमद अंजुम की इस पद पर नियुक्ति हुई।

भारत में संविधान बना, लेकिन पाकिस्तान में ‘टेढ़ी खीर’ क्यों साबित हुआ?