Pakistan Election Results 2024 News: पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। पाकिस्तान में तीन प्रमुख दल हैं, जिनके बीच टक्कर देखने को मिल रही है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी)। पाकिस्तान में अब तक 107 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बता दें, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव हुआ है। जिसमें इमरान खान समर्थित उम्मीदवार पीएमएल-ए को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Live Updates

Pakistan Election Results Live: नवाज शरीफ हार को स्वीकार करें: PTI

15:43 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: 107 सीटों पर नतीजे घोषित, पीटीआई समर्थित प्रत्याशी 42 सीटों पर जीते

Pakistan Election Results Live: पाकिस्तान आम चुनाव में अब तक 107 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। अब तक घोषित नतीजों में पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 42 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। पीएमएलएन को 34, पीपीपी को 27 और अन्य को चार सीटों पर जीत मिली है।

14:53 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: PTI के 30 कार्यकर्ताओं पर केस

Pakistan Election Results Live: पीटीआई के 30 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। इस्लामाबाद पुलिस के मुताबिक जिसमें से 10-15 के पास हथियार भी थे।

14:51 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जीते

Pakistan Election Results Live: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शहीद बेनजीराबाद की एनए-207 सीट से जीत हासिल की है। जरदारी को 1,46,989 मत प्राप्त हुए। जबकि दूसरे नंबर पर PTI समर्थिक उम्मीदवार सरदार शेर मोहम्मद रिंद बलोच 51 हजार मत मिले, जो दूसरे स्थान पर रहे।

13:58 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: बिलावल भुट्टो जीते

Pakistan Election Results Live: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी को कांबर शाहडाडकोट सीट से जीत मिली है। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि उन्हें 85,370 मत प्राप्त हुए।

13:56 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: अब तक पाकिस्तान में 67 सीटों पर आए नतीजे

Pakistan Election Results Live: पाकिस्तान में अब तक 67 सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं। इसमें से 23 सीटों पर पीटीआई समर्थक निर्दलीयों को जीत मिली है। बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज 18 सीटें मिली हैं। अन्य को 4 सीटों पर जीत मिली है। 198 सीटों पर अभी नतीजे आने बाकी हैं।

13:55 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: हाफिज सईद के बेटे को मिली हार

Pakistan Election Results Live: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा हाफिज को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने तल्हा को मात दी।

12:23 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: पूर्व पीएम शहबाद के बेटे हमजा जीते

Pakistan Election Results Live: पाकिस्तान के पूर्व पीएम शहबाज शरीफ के बेटे और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को लाहौर में एनए-118 सीट से जीत दर्ज की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, वह 1,05,960 वोटों से चुनाव जीते हैं।

12:21 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: इमराम खान समर्थित उम्मीदवार सबसे आगे

Pakistan Election Results Live: अब तक आए चुनावी नतीजों से पता चलता है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सबसे आगे हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों को 18 सीटों पर जीत मिली है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को 17 सीट, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 15 सीट और अन्य दलों ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया है।

12:09 (IST) 9 Feb 2024
Pakistan Election Results Live: नवाज शरीफ की जीत से खुश हैं इमरान खान की पूर्व पत्नी

Pakistan Election Results Live: पीटीआई के प्रमुख इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने नवाज शरीफ की जीत पर खुशी जताई है। रेहम खान एक्स पर लिखा, 'आलिया हमजा के खिलाफ हमजा शहबाज की जीत और 9 मई के इस किरदार (यासमिन राशिद) को मियां नवाज शरीफ के जरिए कुचले जाने से मुझे बहुत खुशी हुई>

Pakistan Election Results Live:Pakistan Election Results Live: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर से जीत मिली है। शरीफ ने पीटीआई समर्थित प्रत्याशी यासमीन राशिद को शिकस्त दी है।