Pakistan Defence Minister: पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। दिवालिया होने से बचने के लिए वो आईएमफ (IMF) से लोन मांग रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने शनिवार (18 फरवरी, 2023) को एक समारोह के दौरान बड़ा बयान दिया। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया चुका है। हम सब एक दिवालिया हो चुके देश में रह रहे हैं। पाकिस्तान में आर्थिक संकट को लेकर ख्वाजा आसिफ ने यह तक कह दिया अब आईएमएफ भी हमारी मदद नहीं कर सकता है। हमें खुद ही इसका समाधान ढूंढना होगा। हमें अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत है।
सियालकोट में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री और पीएमएल-एन नेता ख्वाजा आसिफ ने देश के आर्थिक हालातों को लेकर वहां के नेताओं और नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराया। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के संविधान का पालन नहीं किया गया। आसिफ ने इमरान की सरकार पर देश में आतंकियों को पनाह देने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले आतंकियों को देश में बसाया गया, जबकि सरकार के आलोचकों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है, जब देश रोटी और पानी के लिए भी रिकॉर्ड-उच्च मुद्रास्फीति देख रहा है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं कर रहा है, बल्कि पहले ही डिफॉल्ट कर चुका है।
‘इमरान सरकार ने देश में फैलाया आतंकवाद’
एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में ख्वाजा आसिफ ने पीटीआई के नेतृत्व वाली इमरान खान सरकार को देश में आतंकवाद फैलाने लिए भी आलोचना की। मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्होंने यहां तक कहा कि इमरान खान ने ऐसा खेल ईजाद किया है कि अब आतंकवाद पाकिस्तान की नियति बन गया। देश में चल रहे संकट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश दिवालिया हो गया है और समस्या का समाधान पाकिस्तान में मौजूद है, लेकिन हम मदद के लिए आईएमएफ की ओर देख रहे हैं।
‘शहबाज शरीफ ने 10 महीनों में पाकिस्तान को दयनीय स्थिति में ला दिया’
पाकिस्तान के दिवालिएपन के बारे में ख्वाजा आसिफ के यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) सहित विपक्ष के सदस्यों ने पीएमएल-एन के शासन की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने केवल 10 महीनों में पाकिस्तान को “दयनीय स्थिति” में ला दिया था।
पाकिस्तान में हालात किस कदर खराब हैं। इसका अंदाजा वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान से लगाया जा सकता है। उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान एक एटमी ताकत रखने वाला इस्लामी मुल्क है और अगर ऐसे में हमें हर बार और हर जगह जाकर भीख मांगना पड़े तो इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा।