पाकिस्तान ने सोमवार को पहली बार पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 के सफल परीक्षण का दावा किया। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल, मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यह जानकारी ट्विटर पर दी। ISPR के डीजी ने कहा है कि मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है। गफूर के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने लॉन्चिंग टीम को बधाई दी है। मिसाइल को हिंद महासागर में एक गुप्त स्थान से छोड़ा गया। यह पानी के भीतर, गतिमान प्लेटफॉर्म से छोड़ी गई और ठीक निशाने पर लगी। बाबर-3 जमीन से लॉन्च की जा सकने वाली क्रूज मिसाइज बाबर-2 का उन्नत संस्करण है, जिसका दिसंबर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।
#Pakistan successfully test fired first Submarine launched Cruise Missile Babur-3. Rg 450 Km. #COAS congrats Nation and the team involved. pic.twitter.com/YRNei5oF65
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) January 9, 2017