Air Strikes On Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबानी सेना के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। पाकिस्तान की वायुसेना ने सोमवार की रात अफगान धरती पर एयर स्ट्राइक की। तालिबान ने दावा करते हुए कहा कि हवाई हमलों में 8 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों को निशाना बनाया है।
दो पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अफगानिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान संगठन के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। हालांकि, इस संबंध में पाकिस्तानी सेना की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में हवाई हमलों की निंदा की है। साथ ही, पड़ोसी देश को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
सात सैनिकों की मौत का पाकिस्तान ने लिया बदला
पाकिस्तान ने हवाई हमले शनिवार को अपने सात सैनिकों के मारे जाने के बाद किए। हमले के बाद देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई थी। उन्होंने सैनिकों को सलामी देने के बाद कहा था कि जो कोई भी हमारे बॉर्डर, घर या देश में घुसेगा और आंतक फैलाएगा। हम उन्हें इसका जवाब देंगे, चाहे वह किसी भी देश से हो।
पाकिस्तान के सैनिकों की हुई थी मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 16 मार्च की सुबह तड़के आतंकियों के एख समूह ने वजीरिस्तान में मौजूद एक चौकी पर हमला कर दिया था। सेना ने हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इसके बाद आतंकियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी से पोस्ट में टक्कर मार दी थी। इस धमाके में 5 जवानों की मारे गए थे। इसके बाद सेना ने एक्शन लेते हुए जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों से मुठभेड़ करने के दौरान पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
तालिबान ने आतंकियों को पनाह देने से इनकार किया
बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बार्डर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे आतंकी समूहों के ठिकाने हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान इन्हें पनाह देता है। कई विश्लेषकों का मानना है कि तालिबान के सत्ता में काबिज होने के बाद आतंकियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। हालांकि, पाकिस्तान के इन दावों को तालिबान ने निराधार बताया है।
