US Tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत पर एडिशनल 25% टैरिफ लगाने के अलावा कुछ और प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं। व्हाइट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान जब ट्रंप से यह पूछा गया कि रूस से तेल खरीदने के लिए भारत को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है जबकि चीन जैसे अन्य देश भी ऐसा ही करते हैं।

सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं। देखते हैं क्या होता है। आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा… आपको कई अतिरिक्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।”

बताना होगा कि ट्रंप ने बुधवार को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत करते हुए ऐलान किया कि भारत पर पिछले सप्ताह लगाए गए 25% के टैरिफ के अलावा 25% और एडिशनल टैरिफ लगाया जाएगा। इस तरह भारत पर कुल 50% का टैरिफ लगाया जा चुका है।

LIVE: ‘पूरी तरह गलत…’, ट्रंप के 50% टैरिफ पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

25% टैरिफ की दर 7 अगस्त, 2025 से लागू होगी जबकि जो नया एडिशनल टैरिफ है वह 27 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप को इस बात से नाराजगी है कि भारत रूस से तेल क्यों खरीद रहा है जबकि अमेरिका खुद भी रूस से कई सामान खरीदता है।

भारत ने ट्रंप के द्वारा लगाए गए एडिशनल टैरिफ पर तुरंत जवाब दिया और इसकी निंदा की। भारत ने इसे पूरी तरह गलत बताया और कहा कि भारत का रूस से तेल खरीदना बाजार की चिताओं और अपनी 1.4 अरब आबादी की ऊर्जा जरूरतों के मुताबिक है। भारत ने कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा। भारत ने कहा है कि हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है।

चीन जा रहे हैं पीएम मोदी

ट्रंप ने यह एडिशनल टैरिफ का बम ऐसे वक्त में फोड़ा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री वहां पर SCO की बैठक में हिस्सा लेंगे।

ट्रंप पिछले कुछ महीनों में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का भी कई बार दावा कर चुके हैं। इसे लेकर मोदी सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि सीजफायर के लिए पाकिस्तान की ओर से आग्रह किया गया और इसमें दुनिया के किसी भी तीसरे देश की कोई मध्यस्थता नहीं थी।

‘अगर जवाब दिया तो और बढ़ा देंगे…’