न्यूजीलैंड की गर्भवती प्रधानमंत्री जैकिंडा एरडर्न ने सोमवार (14 मई) को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान जैकिंडा ने मीडिया को अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने उस दौर के कार्यकाल की भी चर्चा की, जिसमें बच्चे को जन्म देने के बाद वह छह हफ्ते के मातृत्व अवकाश पर चली जाएंगी। 37 साल एरडर्न की कहा कि वह यथासंभव बच्चे को जन्म देने से पहले 17 जून तक काम करती रहेंगी। इसके बाद उनकी जगह उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स कार्यभार संभालेंगे।
प्रधानमंत्री होने के नाते पीटर्स सरकार के रोजमर्रा के सभी कामों पर नजर रखेंगे। हालांकि एरडर्न ने कहा कि वह कुछ खास मुद्दों पर सलाह देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी। एरडर्न ने कहा,’मुझे छुट्टी के दौरान भी कैबिनेट की फाइलें मिलती रहेंगी। इससे मुझे लगता है कि सभी विभागों के साथ मेरा संवाद बना रहेगा। मुझे अक्सर कई मौकों पर पार्ट टाइम प्रधानमंत्री कहा जाता है, अब जिसे ये कहना हो, इस वक्त में मुझे कह सकता है।’
एरडर्न सेंटर लेफ्ट पार्टी से आती हैं, जिसने पिछले साल चुनाव जीता था। एरडर्न न्यूजीलैंड की पहली नेता होंगी, जिसे सत्ता में रहते हुए मां बनने का मौका मिल रहा है। जबकि दुनिया भर में यह दूसरा मामला है। इससे पहले पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने अपने दूसरे बेटे को सन 1990 में जन्म दिया था। उस दौरान वह सत्ता में थीं। लेकिन उन्होंने बच्चा होने के बाद तुरंत ही काम शुरू कर दिया था। जब पत्रकारों ने एरडर्न से पूछा कि उन्हें दुनिया की पहली ऐसी नेता बनते हुए कैसा अनुभव हो रहा है, जिसने मातृत्व अवकाश लिया हो। इस पर एरडर्न ने जवाब दिया ,’ इसका जवाब मैं छुट्टियां लेने और बच्चे के जन्म के बाद दूंगी।
उन्होंने कहा,’उप प्रधानमंत्री पीटर्स के पास प्रधानमंत्री की वह सभी शक्तियां होंगी, जिनके इस्तेमाल का अधिकार अभी मेरे पास है। उप प्रधानमंत्री, कोई भी कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। वह प्रधानमंत्री के साथ कभी भी, किसी मामले पर सलाह लेने के लिए जा सकते हैं।’ इन सवालों पर कि क्या वह राजनीति छोड़कर अपना परिवार शुरू करने पर ध्यान देंगी। इस सवाल के जवाब में एरडर्न ने कहा,’गर्भावस्था महिला के करियर के मौकों को प्रभावित नहीं करती है। मैं मां बनना मेरे काम में मेरी योग्यता को प्रभावित नहीं करेगा। मैं गर्भवती हूं, लाचार नहीं हूं।’