नेपाल में जेन जेड प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन से बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रधानमंंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है। नेपाली सेना ने मंगलवार को घोषणा की कि वह रात 10 बजे से सुरक्षा अभियानों की कमान संभालेगी। यह घोषणा काठमांडू और अन्य शहरों में 27 घंटे तक चली हिंसक अशांति के बीच प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद की गई। जनसंपर्क एवं सूचना निदेशालय ने एक बयान में आगाह किया कि कुछ समूह कठिन परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठा रहे हैं और आम नागरिकों तथा सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं।

सेना ने चेतावनी दी कि अगर हिंसा जारी रही तो सेना समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगी। साथ ही उसने जनता से सहयोग की अपील की और नागरिकों से विध्वंसकारी गतिविधियों से बचने और व्यवस्था बहाल करने में मदद करने का आग्रह किया। प्रदर्शनकारी केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि केपी शर्मा ओली नेपाल छोड़ सकते हैं।

मंगलवार को नेपाल के युवाओं का उग्र रूप कई शहरों में देखने को मिला। मंगलवार दोपहर को प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संंसद को फूंक दिया। प्रदर्शनकारियों ने इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी निवास के अलावा, कई नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के निजी आवासों में तोड़फोड़ की। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी सुरक्षबलों को दौड़ाते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों को न मानते हुए “छात्रों को मत मारो” जैसे नारे लगाए।

विरोध के चलते झुकी नेपाली सरकार

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया। नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने बैन हटने की घोषणा, पीएम के साथ हाईलेवल एमरजेंसी मीटिंग खत्म होने के बाद की। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनता की भावनाओं और देश में बने हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया। दूसरी ओर पीएम ओली ने इस दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर दुख जताया था।

नेपाल के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा भारत

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत, नेपाल में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कई नौजवानों की मौत से बेहद दुखी है और उसे उम्मीद है कि शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों का समाधान हो जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत पड़ोसी देश के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रही है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों व बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।”

Live Updates
12:46 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: राजधानी काठमांडू में आगजनी कर रहे प्रदर्शनकारी

नेपाल में जारी प्रदर्शन के हिंसक होने के चलते एक बार फिर प्रदर्शनकारी काठमांडू की सड़कों पर जुटने लगे और अलग-अलग जगहों पर आगजनी कर रहे हैं।

11:50 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: मृतकों के लिए शोक सभा का ऐलान

रॉयटर्स के मुताबिक, नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने आज लोगों से सोमवार के विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों की याद में मंगलवार को शोक सभा में भाग लेने को कहा है।

11:49 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: मंगलवार को फिर हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन, कई जगह हुई आगजनी

नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार को एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जबकि अधिकारियों ने शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। पीटीआई के अनुसार, प्रदर्शनकारी शहर के बल्खू इलाके में नेपाली कांग्रेस पार्टी कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने पार्टी कार्यालय के बाहर एक ट्रैफिक पोस्ट को भी आग लगा दी।

11:16 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: ओली सरकार में जारी इस्तीफों का दौर

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ हुए Gen-Z के हिंसक प्रदर्शन के बाद सोमवार देर शाम को गृह मंत्री रमेश लेखक के इस्तीफा दिया था। कृषि और पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंत्री सोमवार को हुए प्रदर्शन के दौरान सरकार के तानाशाही व्यवहार का हवाला देते हुए मंगलवार को पद छोड़ दिया।

10:42 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: नेपाल के हालात पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि हम कल से नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और कई युवाओं की जान जाने से बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत के ज़रिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि हमने यह भी संज्ञान लिया है कि अधिकारियों ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। नेपाल में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कदमों और दिशानिर्देशों का पालन करें।

10:39 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: नेपाल सरकार ने हटा लिया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन

नेपाल सरकार जेन-जी के हिंसक विरोध प्रदर्शन पर झुक गई है और केपी शर्मा ओली की सरकार ने देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगे बैन को हटा दिया है। सरकार ने कहा कि बैन का मकसद फेक न्यूज को फैलने से रोकने का था। पीएम केपी शर्मा ओली ने कहा कि वे इस हिंसक विरोध प्रदर्शन से बेहद दुखी है।

10:36 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: राजधानी काठमांडू के करीबी जिलों में कर्फ्यू जारी

राजधानी काठमांडू के करीबी जिले भक्तपुर जिले में प्रशासन ने मंगलवार को पेप्सीकोला, राधेराधे चौक, सल्लाघारी, दुवाकोट और चांगु नारायण मंदिर सहित कई इलाकों में सुबह 8:30 बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा ललितपुर महानगर के कुछ हिस्सों में भी प्रतिबंध से संबंधित आदेश जारी किए हैं।

10:34 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: राजधानी काठमाडू में अनिश्चितकालीन कार्फ्यू जारी

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल के अधिकारियों ने मंगलवार को राजधानी काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया, तथा पहले के आदेश को हटाने के कुछ ही घंटों बाद प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए गए। काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने सुबह 8:30 बजे से अगली सूचना तक कर्फ्यू आदेश जारी किया।

काठमांडू के मुख्य जिला अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, “कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही, किसी भी प्रकार के जमावड़े, प्रदर्शन, धरना, बैठक और धरने की अनुमति नहीं होगी। नोटिस में कहा गया है, “हालांकि, एम्बुलेंस, दमकल, स्वास्थ्य कर्मियों, पर्यटकों, मीडिया कर्मियों और हवाई यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों सहित आपातकालीन सेवाओं को सुरक्षा कर्मियों के समन्वय में संचालित करने की अनुमति होगी।”

23:15 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: सरकार नहीं हटाएगी सोशल मीडिया पर लगा बैन

नेपाल सरकार का कहना है कि सरकार सोशल मीडिया पर लगे बैन को वापस नहीं लेगी। दूसरी ओर हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शन कारियों का कहना है कि उनकी योजना एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की थी, जो कि बाद में हिंसा में बदल गई है। इस हिंसा में अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है।

23:14 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: पीएम केपी शर्मा ओली बोले – झुकूंगा नहीं

हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि मैं अपना पद खो सकता हूं, लेकिन मेटा के आगे नहीं झुकूंगा।

22:25 (IST) 8 Sep 2025

बिहार नेपाल सीमा पर सुरक्षा बल पूरी तरह ‘अलर्ट मोड’

एसएसबी की 52वीं बटालियन के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने भी बताया कि फिलहाल बिहार से सटे नेपाल की सीमा पर शांति है, लेकिन सुरक्षा बल पूरी तरह ‘अलर्ट मोड’ में हैं। उन्होंने कहा कि जवान सीमा की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। नेपाल में कई सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं और पुलिस के बीच झड़प में 14 लोगों की मौत हो गई है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना को तैनात किया गया है।

22:24 (IST) 8 Sep 2025

बिहार के सीमावर्ती सात जिलों में अलर्ट

नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर सीमा से सटे बिहार के सात जिलों– पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, किशनगंज की बॉर्डर सील कर दी गई है।

21:20 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: सरकार ने जांच के लिए बनाई हाईलेवल कमेटी

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की हिंसा की जांच के लिए सरकार ने एक हाईलेवल कमेटी गठित की है। कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला किया गया। कमेटी को 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी।

20:06 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: गृहमंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा

नेपाल में बवाल के बाद गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था में चूक को लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दिया है। नेपाल में सड़क से संसद तक संग्राम जारी है। Gen-Z के प्रदर्शन में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हैं।

19:10 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल में विरोध प्रदर्शनों में 19 लोगों की मौत हो गई है। एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नेपाल में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल इस घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहा है।

18:17 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: पीएम ओली के होमटाउन वाले घर पर हुई पत्थरबाजी

नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के बाद प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के गृहनगर दमक स्थित घर पर पथराव किया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पथराव के जवाब में पुलिस ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं।

17:29 (IST) 8 Sep 2025

प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं

काठमांडू के मुख्य जिला अधिकारी छवि लाल रिजाल ने एक नोटिस में कहा, ‘‘प्रतिबंधित क्षेत्र में लोगों के आवागमन, प्रदर्शन, बैठक, सभा या धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।’’

स्थानीय प्रशासन ने ये प्रतिबंधात्मक आदेश राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री कार्यालय के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में भी लागू कर दिए हैं।

17:02 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: सड़क पर उतरे करीब 12 हजार प्रदर्शनकारी

नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए बल का प्रयोग किया। इसमें कुल 14 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी करीब 12 हजार से ज्यादा युवा सड़कों पर मौजूद हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं

16:31 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: नेपाल के विरोध प्रदर्शन में अब तक 14 की मौत

AIR News के मुताबिक नेपाल में जारी जेन जी के विरोध प्रदर्शन में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। अनुमान है कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।

16:07 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: पीएम ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

उग्र प्रदर्शनकारी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने शाम को कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

15:48 (IST) 8 Sep 2025
नेपाल में बैन किए गए 26 ऐप

Nepal Social Media Ban: FaceBook से लेकर YouTube तक, इन 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट

15:20 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Gen Z Protest: संसद के अंदर से भी गोलियों की आवाज़

नेपाल में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “कुछ देर पहले पुलिस ने गोलियां चलाईं जो मुझे नहीं लगीं बल्कि मेरे पीछे खड़े मेरे एक दोस्त को लगी। उसके हाथ में गोली लगी। गोलीबारी अभी भी जारी है और संसद के अंदर से भी गोलियों की आवाज़ आ रही है। मेरा दोस्त, जो सड़क पर खड़ा था, उसके सिर में गोली लगी। पुलिस घुटनों के ऊपर निशाना साधते हुए अंधाधुंध गोलियाँ चला रही है। क्या उन्हें ऐसा करने की इजाज़त है?”

15:16 (IST) 8 Sep 2025

प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट पर तोड़फोड़ की, काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं।

15:14 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Gen Z Protest: नेपाल की संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी, सोशल मीडिया बैन के खिलाफ बवाल, काठमांडू में लगा कर्फ्यू

प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। …अधिक जानकारी
15:10 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: नेपाली कलाकारों और अभिनेताओं का समर्थन

जैसे-जैसे विरोध प्रदर्शन तेज़ होते गए, प्रमुख नेपाली कलाकारों, अभिनेताओं ने अपना समर्थन व्यक्त किया, जिससे आंदोलन और तेज़ हो गया। नेपाली अभिनेता मदन कृष्ण श्रेष्ठ ने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा, “भ्रष्टाचार ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है और यहां तक कि मां नेपाल भी रोती हुई प्रतीत होती है। युवा देश का भविष्य हैं, और उनके सपने नेपाल के सपनों का प्रतिबिंब हैं। वर्षों के ठहराव ने हर नागरिक को निराश किया है। यह आज की जेनरेशन ज़ेड की बात है। उनकी आवाज़ सुनी जानी चाहिए। भ्रष्ट अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, ऐसे नेताओं को चुना जाना चाहिए जो नागरिकों की ज़रूरतों को समझते हों, और राष्ट्र की आकांक्षाओं को साकार किया जाना चाहिए।”

15:05 (IST) 8 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: नेपाल में उग्र हुआ प्रदर्शन

काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, क्योंकि लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ काठमांडू संसद के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं।