नेपाल में जेन जेड प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन से बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रधानमंंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है। नेपाली सेना ने मंगलवार को घोषणा की कि वह रात 10 बजे से सुरक्षा अभियानों की कमान संभालेगी। यह घोषणा काठमांडू और अन्य शहरों में 27 घंटे तक चली हिंसक अशांति के बीच प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद की गई। जनसंपर्क एवं सूचना निदेशालय ने एक बयान में आगाह किया कि कुछ समूह कठिन परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठा रहे हैं और आम नागरिकों तथा सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं।

सेना ने चेतावनी दी कि अगर हिंसा जारी रही तो सेना समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगी। साथ ही उसने जनता से सहयोग की अपील की और नागरिकों से विध्वंसकारी गतिविधियों से बचने और व्यवस्था बहाल करने में मदद करने का आग्रह किया। प्रदर्शनकारी केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि केपी शर्मा ओली नेपाल छोड़ सकते हैं।

मंगलवार को नेपाल के युवाओं का उग्र रूप कई शहरों में देखने को मिला। मंगलवार दोपहर को प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संंसद को फूंक दिया। प्रदर्शनकारियों ने इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी निवास के अलावा, कई नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के निजी आवासों में तोड़फोड़ की। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी सुरक्षबलों को दौड़ाते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों को न मानते हुए “छात्रों को मत मारो” जैसे नारे लगाए।

विरोध के चलते झुकी नेपाली सरकार

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया। नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने बैन हटने की घोषणा, पीएम के साथ हाईलेवल एमरजेंसी मीटिंग खत्म होने के बाद की। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनता की भावनाओं और देश में बने हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया। दूसरी ओर पीएम ओली ने इस दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर दुख जताया था।

नेपाल के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा भारत

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत, नेपाल में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कई नौजवानों की मौत से बेहद दुखी है और उसे उम्मीद है कि शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों का समाधान हो जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत पड़ोसी देश के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रही है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों व बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।”

Live Updates
00:00 (IST) 10 Sep 2025

प्रदर्शनकारी कर रहें हिंसा

प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे का प्रदर्शनकारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा और इस्तीफे के बाद भी मंगलवार को नेपाल के कई हिस्सों में हिंसा जारी रही। प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सर्वोच्च न्यायालय, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आगजनी की।

22:23 (IST) 9 Sep 2025

प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बाद नेपाली सेना संभालेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

नेपाली सेना ने मंगलवार को घोषणा की कि वह रात 10 बजे से सुरक्षा अभियानों की कमान संभालेगी। यह घोषणा काठमांडू और अन्य शहरों में 27 घंटे तक चली हिंसक अशांति के बीच प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद की गई। जनसंपर्क एवं सूचना निदेशालय ने एक बयान में आगाह किया कि कुछ समूह कठिन परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठा रहे हैं और आम नागरिकों तथा सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं। सेना ने चेतावनी दी कि अगर हिंसा जारी रही तो सेना समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगी। साथ ही उसने जनता से सहयोग की अपील की और नागरिकों से विध्वंसकारी गतिविधियों से बचने और व्यवस्था बहाल करने में मदद करने का आग्रह किया।

19:33 (IST) 9 Sep 2025

राष्ट्रपति पौडेल ने संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील की

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार को सभी पक्षों से संयम बरतने और संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील की। उन्होंने कहा, “देश एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है।” उन्होंने आंदोलनकारी समूह ‘जेन जी’ समेत सभी से शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।

18:59 (IST) 9 Sep 2025

काठमांडू स्थित पांच सितारा होटल हिल्टन में भी आग लगाई गई

प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू स्थित पांच सितारा होटल हिल्टन में भी आग लगा दी। माना जाता है कि देउबा के बेटे जयबीर की इस होटल में बड़ी हिस्सेदारी है। उन्होंने ललितपुर के खुमालतार स्थित आरजू के स्वामित्व वाले उल्लेंस स्कूल में भी तोड़फोड़ की। स्थिति तनावपूर्ण है, क्योंकि प्रदर्शनकारियों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर कब्जा करते और उनमें तोड़फोड़ करते देखा गया।

18:40 (IST) 9 Sep 2025

नेपाली सेना ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की

नेपाली सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने मंगलवार को एक संयुक्त अपील जारी कर प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए संकट का समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “चूंकि राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री (के पी शर्मा ओली) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए हम सभी से संयम बरतने और इस कठिन परिस्थिति में जान-माल को और नुकसान न होने देने की अपील करते हैं।”

17:44 (IST) 9 Sep 2025

भारत ने अपने नागरिकों से नेपाल की यात्रा स्थगित करने को कहा

नेपाल में अशांति को देखते हुए, भारत ने मंगलवार को अपने नागरिकों से वहां की स्थिति सामान्य होने तक पड़ोसी देश की यात्रा स्थगित करने को कहा। एक परामर्श जारी कर विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से सड़कों पर निकलने से बचने और सावधानी बरतने को कहा।

17:11 (IST) 9 Sep 2025

नेपाल के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौंडेल ने दिया इस्तीफा

17:03 (IST) 9 Sep 2025

चंद्रपुर में 14 कैदियों को छुड़ाया

नेपाली प्रदर्शनकारियों ने रौतहट स्थित चंद्रपुर क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में आग लगा दी और 14 कैदियों को छुड़ा लिया।

16:39 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: हम युवा नेतृत्व चाहते हैं- प्रदर्शनकारी

काठमांडू में एक प्रदर्शकारी ने कहा कि हमें बुजुर्ग नेता नहीं चाहिए। हमें युवा नेतृत्व चाहिए।

16:35 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: छात्रों को ऐसे मारेंगे तो कैसे देश कैसे चलेगा- प्रदर्शनकारी

एक प्रदर्शनकारी ने कहा- आप सबने देखा होगा कि कल कैसे छात्रों की हत्या हुई। लगभग 21-22 छात्र मारे गए और 500 से ज़्यादा घायल हुए। अगर छात्र इसी तरह मारे जाएँगे, तो देश कैसे चलेगा? ये बहुत क्रूर शासन व्यवस्था हो गई है… हमें ऐसा लोकतंत्र नहीं चाहिए।

16:33 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: नेपाली किसी के आगे नहीं झुकेगा- प्रदर्शनकारी

एक प्रदर्शनकारी ने कहा – यह हमारा देश है। यह देश जेन-जेड का है। राजनेता भाग गए हैं; वे सभी भ्रष्ट हैं। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जेन-जेड से होने चाहिए। हमारा देश फिर से उठ खड़ा होगा। नेपाली मजबूत हैं, नेपाली किसी के सामने नहीं झुकेंगे…

16:18 (IST) 9 Sep 2025

एअर इंडिया ने काठमांडू के लिए उड़ानें रद्द कीं

एअर इंडिया ने नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हवाई अड्डे के बंद होने की वजह से मंगलवार को दिल्ली से काठमांडू के बीच अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। नेपाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं और काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

16:18 (IST) 9 Sep 2025

देखिए नेपाली संसद की तस्वीरें, प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

15:35 (IST) 9 Sep 2025

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार

नेपाल के प्रधानमंंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

15:22 (IST) 9 Sep 2025

देखिए काठमांडू की ताजा तस्वीर

15:17 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: काठमांंडू में कई जगह आगजनी

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे बाद भी काठमांडू और अन्य शहरों में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। प्रदर्शनकारी अभी भी सड़कों पर जमे हुए हैं और नेपाल के राजनैतिक दलों के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

15:01 (IST) 9 Sep 2025

प्रधानमंत्री आवास से निकले केपी शर्मा ओली

केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है। वह चॉपर में बैठकर निकल गए हैं।

14:48 (IST) 9 Sep 2025

काठमांडू में प्रदर्शन जारी

केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी नेपाल में लोगों का प्रदर्शन जारी है। देखिए काठमांडू की ताजा तस्वीर

14:45 (IST) 9 Sep 2025

नेपाली संसद में आग लगाई गई

नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित नेपाली संसद में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है।

14:32 (IST) 9 Sep 2025

दार्जलिंग में सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

दार्जिलिंग में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। एसपी प्रवीण प्रकाश ने कहा, “यहांं पुलिस बल तैनात कर एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है। हम अलर्ट पर हैं और स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।”

14:19 (IST) 9 Sep 2025

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

14:02 (IST) 9 Sep 2025

नेपाल में जबरदस्त हिंसा और आगजनी का दौर

13:46 (IST) 9 Sep 2025
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल के घर में लगाई आग

नेपाल में जेन-जी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल के घर में आग लगा दी गयी। नेपाली समाचार पत्र नागरिक दैनिक माधव नेपाल के क्षतिग्रस्त घर की तस्वीरें शेयर की हैं। माधव नेपाल नेपाल की कम्युनिस्ट के धड़े सीपीएन-एकीकृत सोशलिस्ट के अध्यक्ष हैं। नेपाल में सोमवार से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहे। प्रदर्शन के दौरान अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।

13:37 (IST) 9 Sep 2025
प्रधानमंत्री केपीएस ओली के आवास में लगाई आग

ललितपुर के भैसपति में हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए। आंदोलनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास में आग लगा दी। ओली फिलहाल बलवतार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हैं।

13:28 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: जनकपुर में भी हालात कंंट्रोल से बाहर

13:10 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest News LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने भी प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के बुद्धनीलकंठ में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने भी प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया है।

13:06 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest News LIVE: पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के आवास पर तोड़फोड़


प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर के खुमलतार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के आवास पर तोड़फोड़ की।

13:05 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest News LIVE: पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के आवास पर तोड़फोड़

प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर के खुमलतार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के आवास पर तोड़फोड़ की।

13:05 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest News LIVE: पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर पथराव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी युवकों ने ललितपुर जिले के सुनाकोठी स्थित संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर भी पथराव किया। गुरुंग ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

12:56 (IST) 9 Sep 2025

Nepal Protest LIVE: केपी शर्मा ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शाम को सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है। उन्होंने एक पत्र लिख कहा – मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं। इसके लिए मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें।