Nepal Protest News in Hindi LIVE Updates: नेपाल में सोमवार को युवा प्रदर्शनकारियों के नेतृत्व में काठमांडू में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट पर तोड़फोड़ की और अंदर घुसने लगे। इसके चलते पुलिस और सुरक्षा बलों ने बल का प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते नेपाल के कई राज्यों में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा। इस हिंसक प्रदर्शन के चलते अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। शाम को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कैबिनेट की आपातकालीन मीटिंग बुलाई। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने एक हाईलेवल जांच कमेटी बनाई है, जो कि 15 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
Nepal Protest LIVE: सरकार नहीं हटाएगी सोशल मीडिया पर लगा बैन
नेपाल सरकार का कहना है कि सरकार सोशल मीडिया पर लगे बैन को वापस नहीं लेगी। दूसरी ओर हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शन कारियों का कहना है कि उनकी योजना एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की थी, जो कि बाद में हिंसा में बदल गई है। इस हिंसा में अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है।
Nepal Protest LIVE: पीएम केपी शर्मा ओली बोले - झुकूंगा नहीं
हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि मैं अपना पद खो सकता हूं, लेकिन मेटा के आगे नहीं झुकूंगा।
बिहार नेपाल सीमा पर सुरक्षा बल पूरी तरह ‘अलर्ट मोड’
एसएसबी की 52वीं बटालियन के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने भी बताया कि फिलहाल बिहार से सटे नेपाल की सीमा पर शांति है, लेकिन सुरक्षा बल पूरी तरह ‘अलर्ट मोड’ में हैं। उन्होंने कहा कि जवान सीमा की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। नेपाल में कई सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं और पुलिस के बीच झड़प में 14 लोगों की मौत हो गई है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना को तैनात किया गया है।
बिहार के सीमावर्ती सात जिलों में अलर्ट
नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर सीमा से सटे बिहार के सात जिलों-- पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, किशनगंज की बॉर्डर सील कर दी गई है।
Nepal Protest LIVE: सरकार ने जांच के लिए बनाई हाईलेवल कमेटी
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की हिंसा की जांच के लिए सरकार ने एक हाईलेवल कमेटी गठित की है। कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला किया गया। कमेटी को 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी।
Nepal Protest LIVE: गृहमंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा
नेपाल में बवाल के बाद गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था में चूक को लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दिया है। नेपाल में सड़क से संसद तक संग्राम जारी है। Gen-Z के प्रदर्शन में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हैं।
Nepal Protest LIVE: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल में विरोध प्रदर्शनों में 19 लोगों की मौत हो गई है। एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नेपाल में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल इस घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहा है।
Nepal Protest LIVE: पीएम ओली के होमटाउन वाले घर पर हुई पत्थरबाजी
नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के बाद प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के गृहनगर दमक स्थित घर पर पथराव किया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पथराव के जवाब में पुलिस ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं।
प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं
काठमांडू के मुख्य जिला अधिकारी छवि लाल रिजाल ने एक नोटिस में कहा, ‘‘प्रतिबंधित क्षेत्र में लोगों के आवागमन, प्रदर्शन, बैठक, सभा या धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।’’
स्थानीय प्रशासन ने ये प्रतिबंधात्मक आदेश राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री कार्यालय के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में भी लागू कर दिए हैं।
Nepal Protest LIVE: सड़क पर उतरे करीब 12 हजार प्रदर्शनकारी
नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए बल का प्रयोग किया। इसमें कुल 14 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी करीब 12 हजार से ज्यादा युवा सड़कों पर मौजूद हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं
Nepal Protest LIVE: नेपाल के विरोध प्रदर्शन में अब तक 14 की मौत
AIR News के मुताबिक नेपाल में जारी जेन जी के विरोध प्रदर्शन में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। अनुमान है कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।
Nepal Protest LIVE: पीएम ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
उग्र प्रदर्शनकारी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने शाम को कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है।
Nepal Social Media Ban: FaceBook से लेकर YouTube तक, इन 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Nepal Gen Z Protest: संसद के अंदर से भी गोलियों की आवाज़
नेपाल में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "कुछ देर पहले पुलिस ने गोलियां चलाईं जो मुझे नहीं लगीं बल्कि मेरे पीछे खड़े मेरे एक दोस्त को लगी। उसके हाथ में गोली लगी। गोलीबारी अभी भी जारी है और संसद के अंदर से भी गोलियों की आवाज़ आ रही है। मेरा दोस्त, जो सड़क पर खड़ा था, उसके सिर में गोली लगी। पुलिस घुटनों के ऊपर निशाना साधते हुए अंधाधुंध गोलियाँ चला रही है। क्या उन्हें ऐसा करने की इजाज़त है?"
प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट पर तोड़फोड़ की, काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं।
Nepal Gen Z Protest: नेपाल की संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी, सोशल मीडिया बैन के खिलाफ बवाल, काठमांडू में लगा कर्फ्यू
Nepal Protest LIVE: नेपाली कलाकारों और अभिनेताओं का समर्थन
जैसे-जैसे विरोध प्रदर्शन तेज़ होते गए, प्रमुख नेपाली कलाकारों, अभिनेताओं ने अपना समर्थन व्यक्त किया, जिससे आंदोलन और तेज़ हो गया। नेपाली अभिनेता मदन कृष्ण श्रेष्ठ ने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा, "भ्रष्टाचार ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है और यहां तक कि मां नेपाल भी रोती हुई प्रतीत होती है। युवा देश का भविष्य हैं, और उनके सपने नेपाल के सपनों का प्रतिबिंब हैं। वर्षों के ठहराव ने हर नागरिक को निराश किया है। यह आज की जेनरेशन ज़ेड की बात है। उनकी आवाज़ सुनी जानी चाहिए। भ्रष्ट अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, ऐसे नेताओं को चुना जाना चाहिए जो नागरिकों की ज़रूरतों को समझते हों, और राष्ट्र की आकांक्षाओं को साकार किया जाना चाहिए।"
Nepal Protest LIVE: नेपाल में उग्र हुआ प्रदर्शन
काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, क्योंकि लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ काठमांडू संसद के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं।