Nepal Political Crisis: नेपाल में सोशल मीडिया बैन होने के खिलाफ शुरू हुआ Gen Z का विरोध प्रदर्शन भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में बदल गया। इसके चलते युवाओं ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा मांगते हुए आंदोलन तेज कर दिया। उग्र प्रदर्शन के चलते केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। इस्तीफे के बाद ओली ने कहा, “समाधान में मदद करने और इसे राजनीतिक रूप से हल करने के लिए इस्तीफा दे दिया है।”

बता दें कि नेपाली ओली सरकार ने सोमवार देर रात विरोध प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर से प्रतिबंध हटा लिया। राजधानी काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। पद से हटने से पहले प्रधानमंत्री ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और प्रदर्शनकारियों से बातचीत में शामिल होने का आग्रह किया था।

आज की बड़ी खबरें | Nepal Protest LIVE

प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले दिन में प्रदर्शनकारियों ने बालकोट में पीएम ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृह मंत्री रमेश लेखक के आवासों में भी आग लगा दी। दूसरी ओर मंगलवार को प्रदर्शकारियों ने राजधानी काठमांडू समेत देश के प्रमुख जिलों में सड़क पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी की। गृहमंत्री पद से इस्तीफा लेने के बाद रमेश लेखक समेत ओली सरकार के कई मंत्रियों के घरों पर आगजनी की गई।

पढ़ें अब तक की बड़ी बातें

1- सोशल मीडिया से भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन तक…

नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया था, जिसके चलते राजधानी काठमांडू समेत देश के कई शहरों में जेन-जी ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया था। अब तक इस आंदोलन में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगा बैन हटा भी लिया था। इसके बावजूद विरोध नहीं थमा और सोशल मीडिया को लेकर शुरू हुआ आंदोलन भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में बदल गया हुआ।

यह भी पढ़ेंः कौन हैं बालेन शाह? प्रदर्शनकारी कर रहे प्रधानमंत्री बनाने की मांग, पीएम ओली दे चुके हैं इस्तीफा

2- नेपाल सरकार के कई मंत्रियों का इस्तीफा

नेपाल सरकार के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इनमें से नेपाल के कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, प्रदीप यादव का नाम भी शामिल है। इसके अलावा नेपाल में शेखर कोइराला (नेपाल कांग्रेस) गुट के मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं। सोमवार को नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना प्रमुख ने अन्य सांसदों से भी इस्तीफा देने का कहा है कि जल्द ही सेना प्रमुख देश को संबोधित कर सकते हैं।

3- मंत्रियों के घर पर हमला

सोमवार को जो प्रदर्शनकारी युवाओं ने प्रदर्शन किया था वो गोलीबारी की वजह से मंगलवार को विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया था। प्रदर्शनकारियों ने देश के मंत्रियों, नेताओं के घरों पर हमले तेज कर दिए। नेपाल में युवा प्रदर्शनकारियों की भीड़ पीएम ओली के घर की तरफ बढ़ गई। विपक्ष के नेता पुष्प कमल दहल (प्रचंड) के घर पर भी हमला किया गया है। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा के घर पर हमला किया गया है। गृह मंत्री के घर में आग लगा दी गई और संचार मंत्री के घर में भी आग लगा दी गई।

यह भी पढ़ेंः स्कूल ड्रॉप आउट, हत्या के आरोप में गए थे जेल… जानिए केपी शर्मा ओली के बारे में और भी बहुत कुछ

4- राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा

नेपाल में विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। केपी शर्मा ओली ने अपनी जिम्मेदारी उप प्रधानमंत्री को दी थी लेकिन उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

5 – संसद भवन में लगाई आग

नेपाल की राजधानी काठमांडू में व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच संसद भवन में आग लगाए जाने की ड्रोन फुटेज सामने आई है। नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। संसद में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा राजधानी काठमांडू की कई इमारतों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सड़कों पर भी आंदोलनकारियों ने भारी उत्पात मचाया। कई इमारतों में आग लगा दी गई है और जगह-जगह आगजनी और पथराव हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः कितनी है नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली की नेटवर्थ? सरकारी भ्रष्टाचार से नाराज हैं Gen Z युवा

6 – मंत्रियों की बेतरतीब पिटाई

नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को आंदोलनकारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा पर राजधानी में बढ़ते Gen Z प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हमला किया, जिसके चलते दोनों ही घायल हो गए।

7- मेयर ने की आंदोलनकारियों से अपील

नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर और म्यूजिक रैपर बलेन ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। इसमें आंदोलनकारियों को देश के पैसे और संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने के अपील की है। बलेन ने कहा कि सेना प्रमुख से भी बात चल रही है। Gen-z आपके हत्यारे ने इस्तीफा दे दिया है। अब आपकी पीढ़ी को देश का नेतृत्व करना होगा, तैयार रहें लेकिन याद रहे आर्मी चीफ से चर्चा से पहले संसद भंग हो चुकी होगी।

यह भी पढ़ेंः नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, पत्नी की मौत

8-भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नेपाल में बने हालात तो देखते हुए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वो किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने या सहायता की आवश्यकता होने पर संपर्क के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर ध्यान दें +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134… इसके अलावा भारतीयों से वहां प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करने को भी कहा गया है।

9 – तोड़फोड़ न करने की अपील

नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे Gen-Z युवाओं ने एक लेटर जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि सरकार को घुटनों पर ला दिया गया है। हम अब प्रदर्शनकारियों से शांत रहने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील करते हैं। लेटर में कहा गया है कि यह देश अब हमारी लीडरशिप में आ गया है। सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचाएं। पीएम ओली ने इस्तीफा दे दिया है। हम अपना सुरक्षित भविष्य वाला नेपाल बना सकते हैं। हम सबकी एकता ही नए बदलाव की नींव रखेगी।

10 – त्रिभुवन एयरपोर्ट बंद

नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) पर आज सारी उड़ानें रद्द कर दी गई। यह फैसला गंभीर हालात और सुरक्षा चिंताओं के कारण लिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी। TIA की जनरल मैनेजर हंसा राज पांडे ने कहा कि कोटेश्वर के पास धुआं उठने से दोपहर 12:45 बजे से इंटरनेशनल फ्लाइट्स रोक दी गईं। उन्होंने जोर देकर कहा कि एयरपोर्ट बंद नहीं है। हम इसे बंद भी नहीं करेंगे। क्रू मेंबर्स को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, जिससे फ्लाइट्स उड़ नहीं पा रही हैं। घरेलू एयरलाइंस बुद्धा एयर ने भी सुरक्षा कारणों से सारी उड़ानें सस्पेंड कर दी।

यह भी पढ़ेंः नेपाल में क्यों महत्वपूर्ण है सिंह दरबार? यहीं है पीएम आवास, चंद्र शमशेर ने 20 मिलियन नेपाली रुपये में सरकार को बेचा था