वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया यात्रा को ‘‘अत्यंत सफल’’ बताते हुए ओबामा प्रशासन के दो शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि भारत की नई सरकार के लिए यह समय नीतियों को कार्यान्वित करने का है जिससे निवेश के लिए अनुकूल माहौल बन सके।

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रिट्जकर ने कहा, कि इसके प्रमाण बेहतर रूप में मिलने वाले हैं। वहीं अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि माइक फ्रोमैन ने कहा ‘‘अब इसे (किए गए वादों को) कार्यान्वित करना महत्वपूर्ण है।’’

 

ओबामा प्रशासन के दोनों अधिकारियों ने कल ‘‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’’ के वार्षिक नेतृत्व सम्मेलन में एक प्रश्न के जवाब में यह बातें कहीं।
प्रिट्जकर अमेरिकी कैबिनेट के उन तीन मंत्रियों में से एक हैं जो मोदी सरकार के शुरूआती 100 दिन में भारत आए थे।

 

मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ्रोमैन ने कहा कि यह बेहद सफल यात्रा थी। उन्होंने कहा कि वे मोदी के इस बयान से बेहद प्रभावित हुए कि कारोबार के लिए भारत का रवैया अब उदार है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘अब इन चीजों को अमल में लाया जाना महत्वपूर्ण है।’’