अमेरिका में एक सिख और उनके तीन मुस्लिम दोस्तों को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार नहीं होने दिया गया था। इसकी वजह यह बताई गई थी कि उनकी मौजूदगी से कैप्टन को परेशानी महसूस हुई (their appearance ‘made the captain uneasy’)। घटना पिछले महीने की है। अब चारों पीड़ितों ने एयरलाइंस से 90 लाख डॉलर का मुआवजा मांगा है।
शान आनंद और उनके तीनों मुस्लिम दोस्त अमेरिकी नागरिक हैं। उन्हें उनके रंग और जाति के आधार पर टोरंटो से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया था। शान के मुस्लिम दोस्तों में से मूल रूप से बांग्लादेश का है और दूसरा अरब का है। इन दोनों को केवल उनके नाम के शुरुआती अक्षरों (W.H. और M.K) के आधार पर पहचाना गया। शान आनंद और आलम ने इन दोनों के बगल में बैठने के लिए दूसरे यात्री से सीटें बदल ली थीं।
इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने W.H. और उनके तीन दोस्तों को विमान से उतार दिया। बाद में एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें विमान में उड़ने नहीं दिया जा सकता, क्योंकि कैप्टन को उनकी मौजूदगी से परेशानी हुई और उन्हें लेकर विमान उड़ाने से कैप्टन ने
मना कर दिया।