Mohammad Yunus Pm Modi Meeting: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने वाली है। थाईलैंड में ही यह मुलाकात होनी है जहां पर Bimstec Summit 2025 चल रहा है। अब यहां पर बड़ी बात यह है कि मोहम्मद यूनुस खुद पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, वे तल्ख होते रिश्तों के बीच भारत से बातचीत चाहते थे। अब वो मुलाकात होने जा रही है, बातचीत का एंजेडा भी सेट माना जा रहा है।
क्यों अहम है मोदी-यूनुस की मुलाकात
जानकारी के लिए बता दें कि ढाका की तरफ से ही मांग की गई थी कि भारत के साथ मीटिंग हो. चीफ एडवाइजर Khalilur Rahman ने कहा था कि हमने औपचारिक तौर पर एक मीटिंग की मांग की थी। हम इसे लेकर काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं, पूरी संभावना है कि यह बैठक हो जाएगी। वैसे गुरुवार को पहले ही डिनर के दौरान मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी साथ बैठे देखे गए थे। जो सिटिंग अरेंजमेंट रखा गया था, उससे भी अटकलें लगने लगी थीं कि यूनुस और पीएम मोदी की मुलाकात होने वाली है।
कौन सा हिस्सा कहलाता है चिकन नेक?
चिकन नेक को लेकर विवादित बयान
वैसे चिकन नेक को लेकर जब से मोहम्मद यूनुस ने विवादित बयान दिया है, उस वजह से भी इस मुलाकात की अहमियत कई गुना बढ़ चुकी है। माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान भारत इस पर आपत्ति जाहिर कर सकता है। इससे पहले भी जब हिंदुओं पर हमले हुए, तब भारत ने नाराजगी व्यक्त की थी। अब चिनक नेक को लेकर मोहम्मद यूनुस के बयान ने भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा खड़ा कर दिया था।
भारत के लिए क्यों जरूरी चिकन नेक?
असल में चिकन नेक को सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल यह 60 किलोमीटर लंबा क्षेत्र है और करीब 22 किलोमीटर चौड़ा है। यह भारत की मुख्य भूमि को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ता है। पूर्वोत्तर राज्यों को सेवेन सिस्टर्स कहा जाता है। इसे चिकन नेक इसलिए कहते हैं क्योंकि यह मुर्गी की गर्दन की तरह ही पतला है। यानी 22 किलोमीटर चौड़ा रास्ता मेनलैंड इंडिया को पूर्वोत्तर भारत से जोड़ता है। यह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। यह कॉरिडोर नेपाल, चीन, भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से घिरा हुआ है। इसलिए इसका महत्व और भी अधिक है।
अब बांग्लादेश तो चिकन नेक की बात कर रहा है, लेकिन उसके आंतरिक हालात खराब चल रहे हैं, वहां पर तख्तापलट की सुगबुगाहट फिर होने लगी है। इस बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें