अभी हाल ही में केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा था कि भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का चीन की तुलना में अधिक बार अतिक्रमण किया है, लेकिन सरकार हर बार इसकी घोषणा नहीं करती है। पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के इस बयान को लेकर अब बीजिंग ने दावा किया है कि भारत यह कबूल कर रहा है कि उसने चीन की सीमा में घुसपैठ किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Wang Wenbin ने कहा कि यह भारत द्वारा अंजाने में किया गया कबूलनामा है। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि काफी लंबे समय से भारत एलएसी पर चीन की सीमा में घुसपैठ करता रहा है। भारत की कोशिश अतिक्रमण करने की है और भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने की यही वजह है। Wang Wenbin ने कहा कि हमने अपील की है कि वो चीन की सीमा का सम्मान करे। वो बॉर्डर के इलाके में शांति और स्थिरता बनाए रखने में सहयोग करे।
यहां आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को मदुरई में स्थानीय मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वी के सिंह ने कहा था कि ‘आप में से किसी को भी पता नहीं है कि हमने कितनी बार अतिक्रमण किया। चीनी मीडिया इसे कवर नहीं करता है…मैं आपको आश्वस्त करता हूं, अगर चीन ने 10 बार अतिक्रमण किया है, तो हमने कम से कम 50 बार किया होगा। लेकिन हम इसकी घोषणा नहीं करते हैं।
केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया पर चीन के ग्लोबल टाइम्स के एडिटर प्रमुख Hu Xijin ने ट्वीट किया कि ‘भारत के केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व आर्मी जनरल वीके सिंह ने अनजाने में चीन-भारत बॉर्डर पर बने हालात की सच्चाई बयां कर दी है। यह भारत है जिसने बॉर्डर पर यथास्थिति को तोड़ा है। चीन इसका को इसका जवाब देना पड़ता है।’
पिछले साल जून में गलवान वैली में चीन से झड़प के दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गये थे, इसके अलावा कई चीनी सैनिक भी मारे गये थे। उस वक्त विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि भारत ने एलएसी पर कभी भी अतिक्रमण नहीं किया है। भारतीय सैनिक एलएसी पर बने यथास्थिति का सम्मान करते हैं।