Michael Clarke : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। दरअसल माइकल क्लार्क का उनकी प्रेमिका के साथ विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माइकल क्लार्क की प्रेमिका उनपर थप्पड़ बरसाती दिखाई दे रही है। क्लार्क की प्रेमिका जेड यारब्रॉज ने उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि माइकल क्लार्क इन आरोपों को गलत बता रहे हैं। यह वीडियो 10 जनवरी को नूसा में एक रेस्तरां के बाहर एक तमाशबीन द्वारा रिकॉर्ड किया गया था।

कमेंट्री भूमिका खो सकते हैं क्लार्क

द डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक बीसीसीआई इस विवाद के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से दूर कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह चर्चित सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। क्लार्क को इस लड़ाई से वित्तीय गिरावट का भी सामना करना पड़ रहा है। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द एज ने स्किनकेयर ब्रांडने उनके साथ करार खत्म कर लिया है।

आरोपों से इनकार कर रहे हैं Michael Clarke

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 41 वर्षीय माइकल क्लार्क लगातार इन दावों का खंडन करते हुए सुना जा सकता है। जिसमें उनकी प्रेमिका को चिल्लाते हुए उनपर थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।

इस बहस के दौरान जेड की बहन कार्ल स्टेफनोविक और उनके साथी जैस्मीन यारब्रॉज भी मौजूद थे। क्लार्क ने द डेली टेलीग्राफ को बताया कि मैं इस विवाद के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं और टूट गया हूं। फुटेज में शर्टलेस क्लार्क को एक समूह से घिरे पार्क में लंगड़ाते हुए दिख रहे हैं।

क्वींसलैंड पुलिस ने क्या कहा

क्वींसलैंड पुलिस ने गुरुवार दोपहर को इस घटना पर एक बयान जारी किया है। पुलिस ने गुरुवार शाम को कहा कि इस महीने की शुरुआत में नूसाविले में जिमपी टेरेस पर लायंस पार्क में फुटेज में दिखाई गई एक 30 वर्षीय महिला और 41 वर्षीय व्यक्ति के बीच हुई घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी साझा की जाएगी।