रूस की राजधानी मॉस्को (Russian capital Moscow) से गोवा जाने वाली एक चार्टर्ड फ्लाइट को शनिवार को उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।
विमान में बम होने का खतरा
हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा, “रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Perm International Airport) से गोवा जा रहे अजुर एयर के एक चार्टर्ड विमान (Azur Air chartered flight) में सुरक्षा को लेकर खतरा था। इसके बाद विमान को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। विमान में दो शिशुओं और चालक दल के सात सदस्यों समेत कुल 238 यात्री सवार थे।”
अधिकारी ने कहा कि उड़ान (AZV2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र (Indian air space) में प्रवेश करने से पहले डायवर्ट किया गया था। इसे गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे (Dabolim airport) पर सुबह सवा चार बजे उतरना था। एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “डाबोलिम हवाईअड्डे के निदेशक द्वारा रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त होने के बाद इसे डायवर्ट किया गया, जिसमें विमान में बम लगाए जाने का जिक्र था।
11 दिनों में दूसरी घटना
बता दें कि 11 ग्यारह दिनों में मास्को-गोवा उड़ान (Moscow-Goa flight) पर बम की धमकी की यह दूसरी घटना है। 9 जनवरी को मास्को से गोवा के लिए 244 यात्रियों और चालक दल के साथ एक चार्टर उड़ान ने जामनगर में आपातकालीन लैंडिंग की, जब गोवा वायु यातायात नियंत्रण को अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर बम की धमकी का दावा करने वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ।
मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को रात करीब 9.49 बजे सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया था। मौके पर बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई। इसके अलावा CISF के अधिकारी, कलेक्टर और एसपी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।
इससे पहले दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर रनवे नंबर 28 पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। विस्तारा की फ्लाइट दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी। फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी।