अमेरिका में TikTok का मार्केट इन दिनों अनिश्चित है। ऐसे में अरबपति मार्क जुकरबर्ग की मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ने वालों को बोनस देने का ऑफर दे रही है। Meta ने Facebook और Instagram से जुड़ने वालों को 5000 डॉलर तक देने का ऑफर दिया है। मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ने वाले अमेरिका के लोकप्रिय क्रिएटर्स को 5,000 डॉलर तक का भुगतान करने की पेशकश की है।

Meta सोशल मीडिया ऐप पर लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ी रकम देने की पेशकश कर रही है जो Facebook और Instagram से जुड़ते हैं। कंपनी ने कहा कि चुनिंदा क्रिएटर्स को मेटा प्लेटफ़ॉर्म पर तीन महीने से ज़्यादा समय तक कंटेंट पोस्ट करने पर 5,000 डॉलर तक का बोनस मिलेगा।

Facebook और Instagram से जुड़ने पर मिलेंगे 5000 डॉलर

अपनी वेबसाइट पर मेटा ने कहा कि ‘ब्रेकथ्रू बोनस प्रोग्राम’ में शामिल होने वाले पॉपुलर लोगों को ऐप पर अपने पहले 90 दिनों के दौरान पैसे का भुगतान किया जाएगा, बशर्ते वे नियमित रूप से पोस्ट करते रहें। उन्हें उनकी सोशल प्रेसेंस के मूल्यांकन के आधार पर नकद राशि मिलेगी। इसमें कहा गया है कि थर्ड पार्टी सोशल ऐप्स से जुड़ने वालों को पैसा दिया जाएगा। हालांकि इसमें टिकटॉक का नाम नहीं लिया गया है लेकिन पता चलता है कि मेटा अपने प्रतिद्वंद्वी की अनिश्चितता का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।

बच्चों को मिल सके अमेरिकी नागरिकता, कपल्स करा रहे C-सेक्शन, 20 फरवरी की है डेडलाइन

टिकटॉक का कहना है कि अमेरिका में इसके 170 मिलियन यूजर्स हैं जिनमें से कई अपनी आजीविका के लिए इस पर निर्भर हैं। इसका मतलब है कि अगर यह प्लेटफॉर्म गायब हो गया तो बहुत से लोग पोस्ट करने के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश करेंगे।

मेटा दे रहा फ्री वेरिफिकेशन का ऑप्शन

मेटा के प्लैटफ़ॉर्म पर कंटेंट शेयर करके, क्रिएटर्स को फेसबुक के कंटेंट मॉनेटाइज़ेशन प्रोग्राम तक भी पहुंच मिलेगी जो यूजर्स को उनके पोस्ट से अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद करेगा। बोनस के अलावा, मेटा इन लोकप्रिय चेहरों को मेटा फ्री वेरिफिकेशन का ऑप्शन भी दे रहा है। वेरिफिकेशन ऐसा नीला चेकमार्क है जो विशेष सुविधाएं प्रदान करता है और अकाउंट को अलग दिखने में मदद करता है। आम तौर पर, इस सुविधा की मासिक लागत 15 से 120 डॉलर तक होती है।

इतने रील्स और वीडियो पोस्ट करने पर मिलेगा बोनस

यूजर्स को प्रत्येक 30-दिन की अवधि के दौरान फेसबुक पर कम से कम 20 रील और इंस्टाग्राम पर 10 रील पोस्ट करना होगा। इसमें यह भी कहा गया है कि ये ओरिजिनल वीडियो होने चाहिए न कि वे जो पहले अन्य प्लेटफार्मों पर शेयर किए जा चुके हैं। हालांकि, हर कोई इसमें शामिल नहीं हो सकता, नकद राशि केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी जो फेसबुक या इंस्टाग्राम पर बिल्कुल नए हैं।

हालांकि मेटा ने यह नहीं कहा कि यह आकर्षक नकद ऑफ़र सिर्फ़ TikTokers के लिए है लेकिन यह प्रतिद्वंद्वी प्लेटफ़ॉर्म को US ऐप स्टोर से हटाए जाने के कुछ ही दिनों बाद आया है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शॉर्ट वीडियो ऐप पर बैन को 75 दिन के लिए टाल दिया है लेकिन TikTok अभी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है। पढ़ें- देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स