Road Accident: नेपाल के बारा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 24 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायलों की हालत देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अभी 3 अक्टूबर को भी नेपाल के काठमांडू में ऐसा ही एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें एक बस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 36 लोग घायल हुए थे। यह दुर्घटना हेटौबा सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी-15 से लगे ईस्ट-वेस्ट हाइवे पर चुड़ियामाई मंदिर के निकट हुई थी।
यह हादसा सुबह के लगभग 10 बजे के आस-पास हुआ। यह बस चितवन के नारायणगढ़ से बारा के पथलैया की ओर जा रही थी। ईस्ट वेस्ट हाईवे पर ये हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में 24 लोग घायल हो गए थे। बारा जिले के मधेश प्रांत में ये सड़क हादसा हुआ है। घायलों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों की पहचान करने में लगी हुई है।
जुलाई में भी हुआ था ऐसा हादसा
वहीं इसके पहले नेपाल में जुलाई के महीने में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था जब पूर्वी नेपाल के रामेचाप जिले में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। यह बस सुनापति से काठमांडू की ओर जा रही थी तभी सुबह 10 बजे यह दुर्घटना हुई। इसमें 24 लोग घायल हो गए थे।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सड़क हादसा
गुरुवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था जब सिंधु हाइवे के निकट एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 10 लोग मारे गए थे और 13 लोग जख्मी हो गए थे। ये बस कराची से निकल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जा रही थी। मरने वालों में बस और ट्रक के ड्राइवर के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीक में जामशोरो के लियाकत यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में भर्ती कराया गया है।