सोशल मीडिया पर मिलने वाले इन्विटेशन या फ्रेंड रिक्वेस्ट आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं? क्या जब आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट कोई एक्सेप्ट नहीं करता है तो क्या आप दुखी होते हैं? आमतौर पर लोग फेसबुक पर मिलने वाली कई सारी फ्रेंड रिक्वेस्ट को नजरअंदाज कर देते हैं। अमेरिका के नॉर्थ डैकोटा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति ने अपने पुराने बॉस को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। लेकिन आरोपी ने ये सब क्यों किया इसकी वजह जानने के बाद आपको हैरानी होगी।
दरअसल आरोपी ने अपने पुराने बॉस को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। आरोपी को ऐसा किए दो दिन हो गए थे लेकिन उसके पुराने बॉस ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सैप्ट नहीं की थी। फिर जो हुआ उसके बाद तो पुलिस को दखल देना पड़ा। फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने से गुस्साया व्यक्ति अपने पुरान बॉस के घर जा पहुंचा और उसके दरवाजे पर लात मारने लगा। इसके बाद उसने अपने पुराने बॉस को जान से मारने की भी धमकी दी। 29 वर्षीय Caleb Burczyk को पुलिस ने धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर को Caleb Burczyk ने अपने पुराने बॉस को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। वह अपने पुराने बॉस के यहां वायरलाइन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। पिछले साल मार्च में उसने नौकरी छोड़ दी थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद वह अपने पुराने बॉस को धमकाने लगा था , फेसबुक आईडी से मिले एक संदेश में उसने लिखा था मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करो नहीं तो जान से मार दूंगा। पुलिस के मुताबिक वह दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी धमकी दे रहा था।
एक बार उसन मैसेज में लिखा कि फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की तो मुसीबत का सामना करना होगा। बाद में सीसीटीवी से मिली फुटेज से ये साबित हुआ कि वह अपने पुराने बॉस के घर गया था और दरवाजे को पीट रहा था। फिलहाल 27 जनवरी को अदालत में मामले की सुनवाई होनी है।