Bangladesh News: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंसा के बाद में हिंदुओं की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम सरकार के मुखिया और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस से हिंदुओं की सुरक्षा करने सुनिश्चित करने को कहा था। वहीं अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक आदेश जारी किया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (Retd) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने दुर्गा पूजा पंडालों में होने वाली पूजा के टाइम इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और लाउडस्पीकर अजान और नमाज के टाइम बंद किए जाएं।

साथ ही उन्होंने कानूनी एजेंसियों को देश में धार्मिक जगहों पर हमले रोकने के लिए कदम उठाने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने इस बात पर चर्चा की है कि पूजा मंडपों में चौबीसों घंटे सुरक्षा कैसे की जाए। पूजा को बिना किसी परेशानी के मनाने और शरारती तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए भी तमाम तरह के कदम उठाए जाएंगे।

हिंदू लोगों की मां दुर्गा में गहरी आस्था

बांग्लादेश के हिंदू लोगों में मां दुर्गा के प्रति गहरी आस्था है। वहीं अब अगर बात दुर्गा पूजा के पंडालों की करें तो इस बार बांग्लादेश में 32,666 पूजा पंडाल बनाए जाएंगे। इनमें ढाका दक्षिण शहर में 157 और उत्तर नगर निगमों में 88 पंडाल शामिल हैं। पिछली बार पूजा पंडालों की संख्या करीब 33,431 थी। लेकिन इस बार यह संख्या घट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार हिंदुओं की स्थिति की वजह से यह कमी हुई है।

US में PM मोदी से क्यों मिलना चाहते हैं मोहम्मद यूनुस? भारत सरकार ने अभी तक नहीं दिया कोई जवाब

मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को दिया था आश्वासन

बांग्लादेश में 5 अगस्त को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद देश में नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। बांग्लादेश में जुलाई महीने से आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय और उनके मंदिरों पर हमले की खबरें सामने आईं।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस ने 16 अगस्त को पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। इस बातचीक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। यूनुस की तरफ से भी आश्वासन दिया गया था कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जाएगी। हालांकि, यूनुस ने हाल ही में दिए गए बयान में कहा था कि उनके बयान को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया गया।