हाल ही खबर आई थी कि आईएसआईएस भारत पर हमले करने की तैयारी कर रहा है, इतना ही नहीं आतंकी संगठन ने अमेरिका से भी जंग लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन असल में तो इस आतंकी ग्रुप ने दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों पर भी अपने वार करने शुरू कर दिए हैं।

आपको बता दें कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी हरकत का अंजाम देते हुए लीबिया में रह रहे चार भारतीयों को अगवा कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी से पता चला है कि आतंकियों ने गुरुवार शाम लीबिया के त्रिपोली से चारों भारतीयों को अगवा किया है। ये सभी भारतीय पिछले एक साल से लीबिया की यूनिवर्सिटी अध्यन के लिए गए हुए थे।

गौरतलब है कि लीबिया के सिर्ते में इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने पहले ही अपना कब्जा कर रखा है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय को सूचना मिल चुकी है, इस मामले में मंत्रालय लीबिया स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में लगातार बना हुआ है।

लिहाजा ऐसे में अब इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आतंकियों ने चारों को कहां रखा है। हालांकि अब तक इस मामले में अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

बहरहाल अब तक ऐसा कई बार सुना है कि अपने दिमाग की सूझ-बूझ से कई भारतीय ISIS के चंगुल से भाग निकलते हैं, ऐसे में हम भी यही उम्मीद करते हैं इन युवा स्टूडेंट्स की सूझ-बूझ भी ऐसी मुश्किल घड़ी में काम कर जाए।